उत्तराखंड

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दून महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Spread the love

 

देहरादून:. उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा   कुसुम कंडवाल द्वारा आज दिनाँक 18 जुलाई 2022 को सायं 4 बजे दून महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण  किया गया । जहां गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी सुविधाओं का निरीक्षण किया। जहां पर अनेक प्रकार के समस्याओं द्वारा वहां उपस्थित  मरीजों के परिजनों द्वारा अवगत कराया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष महोदय श्रीमती कंडवाल जी द्वारा अस्पताल में उपस्थित मरीजों से मुलाकात की गई और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। अस्पताल परिसर में सफाई की व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष महोदय ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अस्तपाल परिसर व शौचालयों आदि में स्वच्छ्ता बनी रहनी चाहिए। कुछ मरीजों द्वारा अस्पताल में उपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत भी की। अध्यक्ष महोदय कुसुम कंडवाल जी ने सीएमएस पंत जी से फोन पर वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराते हुए तुरंत उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। अध्यक्ष श्रीमती कंडवाल जी ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं जनता के हित में चलाई जा रही हैं जिन पर अधिकारियों द्वारा सुचारु रुप से मॉनिटरिंग ना होने की वजह से सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं अव्यवस्थित रहती हैं।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी ने उन्हें मिल रही शिकायतों के आधार पर आज दून महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया था। महिला आयोग के अध्यक्ष द्वारा उपस्थित डॉक्टरों व सीएमएस को निर्देशित किया गया कि इन महिलाओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से उनके हित में पहुंचाया जाना चाहिए। साथ ही प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला के साथ सही व्यवहार किया जाना चाहिए उन्हें समय पर दवाई व उपचार मिलना चाहिए। इस मौके पर कामिनी गुप्ता सदस्य सचिव महिला आयोग व एस आई संगीता नौटियाल उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *