रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर में विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
Spread the love

नई दिल्ली। रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (लोक निर्माण विभाग) बृजेश सिंह, सहारनपुर नगर के माननीय विधायक राजीव गुम्बर और रामपुर मनिहारन के माननीय विधायक देवेन्द्र निम तथा क्षेत्र के अन्य संबंधित गणमान्य व्यक्तियों सहित उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चैधुरी, मंडल रेल प्रबंधक नई दिल्ली डिंपी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक अंबाला मंजीत सिहं भाटिया तथा उत्तर रेलवे मुख्यालय, अंबाला और दिल्ली मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

रेल मंत्री ने 6.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खलासी लाइन से ढमोला नदी तक 1340 मीटर लंबे स्टॉर्म वाटर सह सीवरेज पाइपलाइन का लोकार्पण किया। इस नई सीवरेज पाइपलाइन के चालू होने से सहारपुर स्थित वार्ड नंबर 12 की कॉलोनियों की ओर पानी के वापस बहने की बहुत पुरानी समस्या का समाधान हो गया है। पुराने नाले की क्षमता वर्तमान में इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपर्याप्त थी जिसका अब निराकरण हो गया है।

इस कार्य के तहत पुराने आर्क ड्रेन को 1.6 मीटर व्यास वाले आरसीसी ह्यूम पाइप से बदल दिया गया है, जिससे जल निकासी क्षमता 1.82 गुना बढ़ गई है। गाद निकालने के साथ-साथ सफाई की सुविधा के लिए हर 25 से 30 मीटर की दूरी पर मैनहोल बनाए गए हैं। नाले के ऊपर एम 30 ग्रेड कंक्रीट से 550 मीटर रखरखावमुक्त सडक़ बनाई गई है । नई ड्रेनेज पाइपलाइन के बनने से खलासी लाइन, नेहरू नगर, शारदा नगर, लेबर कॉलोनी में रहने वाली सहारनपुर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी लाभान्वित होगी।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *