यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सड़कें और भवन, पुल आदि क्षतिग्रस्त, गौशाला गिरने से पालतू मवेशी मलवे में दबे

यमकेश्वर : उत्तराखण्ड मे चलते मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह नुकसान होने की सूचनायें आ रही हैं, विगत दो दिन से यमकेश्वर क्षेत्र में भारी बरसात होने से जगह जगह नदियॉ उफान पर हैं, सम्पर्क मार्ग पूरी तरह टूट गये हैं, यमकेश्वर की मुख्य सड़कों पर मलवा आ गया है जिससे यातायात बाधित हुआ है। वहीं यमकेश्वर के काण्डी गॉव में तीन परिवारों की गोशाला टूटने से उनके नीचे मवेशियों की दबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि विगत दिन और रात को हुई बारिश के चलते काण्डी के मदन सिंह, मुकेश सिंह, और होशियार सिंह की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गयी है।
अत्यधिक बरसात के कारण सतेड़ी नदी में उफान पर होने से झम्पा पुल टूट गया है, बताया जा रहा है कि पिछले बरसात में आई आपदा में इसकी दीवार टूट गयी थी। झम्पा पुल 1980-1990 के दशक का बना हुआ था जो कि नदी के दोनों किनारों पर बसे ग्रामीणों का एक मात्र आने जाने साधन था। विनोद डबराल जिला पंचायत सदस्य गुमाल गॉव ने बताया कि परसों से हो रही भारी बरसात के चलते क्षेत्र में जगह जगह भूस्खलन एवं काफी नुकसान हुआ है, जिसका जायजा लिया जा रहा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी मेंं जगदीश प्रसाद कण्डवाल के घर के आगे का पुश्ता टूटने से मकान खतरे की जद में है। कण्डरह में गॉव की और नदी का रूख होने के कारण कृषि भूमि का कटाव हो रहा है, वहीं तिमली अकरा, के राजस्व ग्राम घोरगड्डी गॉव की और भी नदी के द्वारा कटाव हो रहा है, जिससे दोनों क्षेत्र के निवासियों में भय व्याप्त है, वहीं अन्य क्षेत्रों में भी जगह जगह मकानों पर दरारें आने की खबरें हैं। वहीं बीन नदी में पानी अधिक होने के कारण ताल घाटी, और डांडा मण्डल क्षेत्र की आवाजाही प्रभावित हो गयी है, लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर से नदी पार किया जा रहा है।