राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के लिय यमकेश्वर की कोठार ग्राम पंचायत का चयन, युवा प्रधान नीरज पयाल को करेंगे प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित
यमकेश्वर: उत्तराखंड में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों में गढ़वाल मंडल का दबदबा रहा। पंचायत पुरस्कारों की चारों श्रेणी में गढ़वाल की पंचायतें चयनित हुई हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार की जिला पंचायत श्रेणी में देहरादून, क्षेत्र पंचायत श्रेणी में प्रतापनगर (टिहरी) व पुरोला
(उत्तरकाशी) और ग्राम पंचायत श्रेणी में औरंगाबाद (हरिद्वार), मंजियाली (उत्तरकाशी), कुठार (पौड़ी), पिनसर (उत्तरकाशी) व केदारावाला (देहरादून) को चयनित किया गया है।
यमकेश्वर की ग्राम सभा कोठार का चयन राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार में हुआ है, पंचायती राज दिवस के दिन प्रधानमंत्री मोदी जी चयनित ग्राम सभा के प्रधानों को जम्मू कश्मीर में सम्मानित करेंगे बता दें कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड की 4 ग्राम सभाओं का चयन हुआ है जिसमें से पौड़ी जिले से यमकेश्वर की एकमात्र ग्राम सभा कोठार का चयन किया गया है । युवा ग्राम प्रधान नीरज पयाल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय पँचायत सशक्तिकरण के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम सभाओं का चयन किया गया है जिसमें से एक ग्राम सभा कोठार है।
बता दे कि युवा प्रधान नीरज पयाल ने अपने गाँव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है। युवा प्रधान नीरज पयाल ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में गांव में स्व वित्त पोषित जल योजना के तहत हर घर नल हर घर जल पहुंचाया, साथ ही गांव में स्वच्छता अभियान के तहत कूड़ा निस्तारण, बैठने के लिये सौंदर्यीकृत चबूतरे का बैंच और टाइल्स सहित निर्माण कार्य, पंचायत घर का सौंन्दर्यीकरण उचित रख रखाव आदि अनेको कार्य करवाये है।