दून मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ फिजीशियन डॉ निधि उनियाल प्रकरण पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से निष्पक्ष जॉच की मॉग
देहरादून। डॉ निधि उनियाल बनाम स्वास्थ्य सचिव की पत्नी के विवाद प्रकरण पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लेकर उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जॉच करवाने की मॉग की है। उन्होनें अपने पत्र में समाचार पत्रों मे छपी खबर का संज्ञान लेते हुए लिखा है कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रश्नगत प्रकरण पर निष्पक्ष जॉच करवाकर पीडित पक्ष को न्याय दिलाने की मॉग की है। बता दें कि महिलाओं से जुडे प्रकरण पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने की पक्षधर रहती है। ऐसे कई प्रकरणों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है।