देहरादून में आज से शुरु हुआ श्री झंडेजी का मेला, सुबह सात बजे से शुरु हुई पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया

देहरादून में आज से शुरु हुआ श्री झंडेजी का मेला, सुबह सात बजे से शुरु हुई पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया
Spread the love

देहरादून। श्री झंडेजी मेले में आज सुबह सात बजे से पुराने श्री झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्री झंडेजी का आरोहण किया जाएगा। पहली बार क्यूआर कोड स्कैन कर श्री झंडेजी मेले का लाइव प्रसारण मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।

जिलाधिकारी सोनिका ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर मेला आयोजन की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने महंत देवेंद्र दास महाराज से भेंट की और श्री झंडा साहिब पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। श्री दरबार साहिब, श्री झंडाजी मेला आयोजन समिति की ओर से शनिवार देर शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। श्री दरबार साहिब परिसर में समिति की ओर से एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है। इस पर मेले का प्रसारण किया जाएगा।

महंत देवेंद्र दास महाराज ने श्री झंडेजी मेले की पूर्व संध्या पर संगतों को गुरुमंत्र दिया। ऐतिहासिक मेले में शीश नवाने और श्री गुरु राम राय महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में संगतें हर साल देहरादून पहुंचती हैं। संगतों को साल भर इस पावन बेला के साक्षी बनने का इंतजार रहता है।

14 मार्च को निकाली जाएगी नगर परिक्रमा
महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में 14 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। नगर परिक्रमा सुबह 7:30 बजे से शुरू होगी। इसमें 25 हजार से अधिक संगतें शामिल होंगी। नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंचेगी। यहां संगत को चने, मुरमुरे और गुड़ का प्रसाद वितरित किया जाएगा। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चैकी से रीठा मंडी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बांबे बाग पहुंचेगी। इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब पहुंचकर संपन्न होगी।पूरब की संगत को बांटी पगड़ी और प्रसाद
मेले के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया श्री झंडेजी आरोहण से पूर्व शनिवार शाम पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही संगत की विदाई की गई। श्री गुरु राम राय विवि के छात्र-छात्राओं ने जैविक खेती के उत्पादों का स्टाॅल लगाया है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं। अस्पताल की एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध हैं। डाॅक्टरों की टीम मेला स्थल पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए जुटी हुई है।

शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्र
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक और महाकाल सेवा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 151 यूनिट रक्तदान हुआ। संगतों और श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों, क्षेत्रवासियों ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि समिति का यह 13वां सफल रक्तदान शिविर था।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *