देहरादून में आज से शुरु हुआ श्री झंडेजी का मेला, सुबह सात बजे से शुरु हुई पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया
देहरादून। श्री झंडेजी मेले में आज सुबह सात बजे से पुराने श्री झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्री झंडेजी का आरोहण किया जाएगा। पहली बार क्यूआर कोड स्कैन कर श्री झंडेजी मेले का लाइव प्रसारण मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।
जिलाधिकारी सोनिका ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर मेला आयोजन की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने महंत देवेंद्र दास महाराज से भेंट की और श्री झंडा साहिब पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। श्री दरबार साहिब, श्री झंडाजी मेला आयोजन समिति की ओर से शनिवार देर शाम तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। श्री दरबार साहिब परिसर में समिति की ओर से एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है। इस पर मेले का प्रसारण किया जाएगा।
महंत देवेंद्र दास महाराज ने श्री झंडेजी मेले की पूर्व संध्या पर संगतों को गुरुमंत्र दिया। ऐतिहासिक मेले में शीश नवाने और श्री गुरु राम राय महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में संगतें हर साल देहरादून पहुंचती हैं। संगतों को साल भर इस पावन बेला के साक्षी बनने का इंतजार रहता है।