स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों ने किया योग

देहरादून। स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून मे छात्र-छत्राओं द्वारा योग दिवस के अवसर पर संस्थान के प्रांगण में योग और प्राणायाम किया गया। दीपक जोशी नर्सिग फैकल्टी, एवं योग प्रशिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्राणायाम और योग के लाभ बताये गये, एवं छात्राओं को विधिवत तरीके से योग और प्राणायाम करवाया। उन्होंने कहा नर्सिग करने वाले छात्र-छात्राओं का संबंध सीधे स्वास्थ्य से है, आज के समय में जिस तरह से तनाव एवं विषाद मस्तिष्क पर दुष्प्रभाव डाल रहा है, ऐसे में योग एवं प्राणायाम से ही हम अपने स्वास्थ्य को आधुनिक जीवन शैली के बीच संतुलन बनाने में सहायक सिद्ध होता है। हम जब स्वयं स्वस्थ रहेगें तभी हम विभिन्न क्रियाकलापों को ससमय पूर्ण करने एवं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगें।
वहीं प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या योग को नियमित रूप से अपनाने की आवश्यकता है। क्योंकि योग और प्राणायाम हमें स्वस्थ जीवन के साथ- साथ संयमित जीवन जीना भी सिखाता है।
इस अवसर पर लिटिल ट्रीशा, बिजया मोहन्ता, मंयक जैमिनी, दीपक बर्त्वाल, अखिलेश काला, आयुष चौखियाल, अंकित तिवारी, मनीष जगरिया, हरीश ममगाई, सुनील नेगी, सचिन बारी, अजंलि सेमवाल, अल्का चौहान, दीपमाला डोभाल, गीतांजलि, उमा पौडवाल, क्रिस्टोफर, सरला सिंह अनूप भण्डारी आदि उपस्थित थे।