यमकेश्वर क्षेत्र के ताल घाटी में ताल नदी ने किया कटाव, दिवोगी का कण्डरह गॉव खतरे की जद में

यमकेश्वरः कल रात भर हुई बारिश ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है, जगह जगह आपदा कि स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि कल रात हुई बारिश के चलते यमकेश्वर के हर गॉव में क्षति होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि कल की बारिश से नदियॉ उफान पर हैं, जगह जगह मलवा आने से स्थिति भयावह बनी हुई है।
तालघाटी के दिवोगी ग्राम सभा के कण्डरह गॉव में पिछले साल की तरफ भयावह स्थिति बनी हुई है, पिछले साल कण्डरह मण्डी पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। ग्राम प्रधान दिवोगी सत्यपाल रावत ने बताया कि कल रात की मूसलाधार हो रही लगातार बारिश ने गुंडी गदेरे से भयानक पानी आया और वह सीधे गॉव की ओर आ गया। उन्होंने बताया कि धनवीर सिंह रावत, सुखपाल सिंह रावत और शोभा देवी रावत की गौशाला बह गयी है। वहीं स्थानीय किसानों के खेत बह गये हैं, वहीं गॉव के ऊपर पहाड़ में भी कुछ जगहों पर दरारें आ गयी हैं। जिससे गॉवों को दोनों ओर से खतरा बना हुआ है।
ग्राम प्रधान सत्यपाल रावत ने कहा कि इसकी सूचना राजस्व विभाग को भेज दी है, साथ ही पिछले साल भी नदी के कटाव और तटबंध आदि हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गयी थी किंतु अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस बार पुनः नदी के कटाव के कारण नदी का पानी गॉव की ओर आ रहा है। गॉव से नदी की दूरी लगभग 15 मीटर दूर रह गयी है।
वहीं बताया जा रहा है कि दिवोगी के राजस्व क्षेत्र सिमारीधार गॉव और बेगरा में भी भूधंसाव हो रहा है जगह जगह दरारें पड़ गयी हैं जिससे दिवोगी क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।
राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल ताल बॉदनी का भवन खतरे की जद में है, यहॉ तक बॉदनी गदेरे के द्वारा कटाव कर दिया गया है, विद्यालय के प्रांगण मे लगा पेड़ भी नीचे गिर गया है, और विद्यालय के शौचालय भवन तक कटाव हो चुका है। स्कूल के लिए बना पानी का बना टैंक कटाव के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बड़ाववाल में भी पानी बस्ती मेंं घुसने से काफी नुकसान हुआ है।