यमकेश्वर के तहसीलदार और ज्येष्ठ प्रमुख ने पैदल चलकर विन्ध्यवासिनी बुकंडी में आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा
यमकेश्वर : पिछले 20 अगस्त क़ो रात में बादल फटने के कारण यमकेश्वर के दर्जनों से अधिक गांव आपदा ग्रस्त हो गए आपदा पीड़ितों से मिलने एवं क्षेत्र में फंसे हुए नुकसान का जायजा लेने यमकेश्वर प्रशासन क्षेत्र का मौका मुवायना कर रहे है। 21अगस्त क़ो यमकेश्वर विधायक के साथ जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे एवं उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने यमकेश्वर के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
आज यमकेश्वऱ तहसीलदार मंजीत कुमार ने आपदाग्रस्त बुकंडी ग्राम सभा के निरीक्षण हेतु पैदल चलकर विंध्यवासिनी और बुकंडी पहुँचे, वंहा आपदा से हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया। वहीं आपदाग्रस्त दिवोगी, कण्डरह ताल घाटी में ज्येष्ठ प्रमुख यमकेश्वर दिनेश भट्ट ने आपदा पीड़ितों के बीच जाकर हाल चाल जाना और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का पैदल चलकर निरीक्षण किया और आपदा पीड़ितों को प्रशासन से उचित सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया। उनके साथ वन विभाग के कार्मिक, ग्राम प्रधान दिवोगी सत्यपाल रावत, शीशपाल रावत, राजपाल राणा आदि उपस्थित रहे।