पंजाब सरकार ने कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला के यादविंदरा एनक्लेव स्थित कोठी की घटाई सुरक्षा
पंजाब। सरकार ने प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पटियाला के यादविंदरा एनक्लेव स्थित कोठी की सुरक्षा घटा दी है। इसकी पुष्टि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की है। अधिकारी के मुताबिक सिद्धू की कोठी पर पहले चार जवान तैनात थे, लेकिन इनमें से दो को मोहाली में ड्यूटी के लिए बुलाया गया है। वहीं, अधिकारी का कहना है कि अगर सिद्धू के करीबी बिना वजह के इसे मुद्दा बना रहे हैं तो गलत है। कहा जा रहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई जानी थी। इससे पहले उनकी रिहाई को लेकर 26 जनवरी को तमाम चर्चाएं हुई थीं।
अधिकारी ने बताया कि सिद्धू को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन इन दिनों वह रोडरेज मामले में पटियाला जेल में बंद हैं। उनके बाहर आते ही यह सुरक्षा दोबारा से बहाल कर दी जाएगी। इसके बावजूद सरकार व पुलिस प्रशासन की ओर से सिद्धू के परिवार की सुरक्षा में पटियाला में उनकी कोठी पर चार जवान तैनात किए गए थे। क्योंकि कोठी पर अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में सिद्धू के पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा को यकीनी बनाना जरूरी है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल सिद्धू की कोठी पर दो पुलिस जवान तैनात हैं। उधर, सिद्धू के वकील एचएस वर्मा ने इस मामले में कुछ बोलने से इन्कार कर दिया। गौरतलब है कि तमाम चर्चाओं के बाद भी सिद्धू की 26 जनवरी को जेल से रिहाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर भगवंत मान सरकार पर जमकर भड़ास निकाली थी। डॉ. सिद्धू ने लिखा था कि दुष्कर्म के आरोपियों, गैंगस्टरों को जमानत मिल सकती है, लेकिन ईमानदारों को नहीं।