उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भाभर क्षेत्र में किया देर रात्रि औचक निरीक्षण, अवैध खनन पर शिकंजा कसने की तैयारी
कोटद्वार 20 मई। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को देर रात्रि क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अवैध खनन के स्थानों, चौराहों पर पुलिस गश्त व्यवस्था, शहर में प्रकाश पथ व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने देर रात्रि क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से गुजरी जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने झंडीचौड, सीगड्डी कलालघाटी सहित विभिन्न जगहों का जायज़ा लिया| इस दौरान भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पीछे के नाले पर अवैध खनन की जगह का मुआयना किया। उन्होंने चौराहों पर प्रकाश की व्यवस्था भी देखी