आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड कोंग्रेस को मिल गया प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष, इनके सिर सजा ताज
देहरादून: उत्तराखंड कोंग्रेस को आख़िर कार लंबे इंतजार के बाद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी बतौर प्रदेश की बागडोर अब रानीखेत के पूर्व विधायक करन माहरा के हाथ में दी गई है। कांग्रेस हाईकमान ने माहरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। वही यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। वही खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेश कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर यह नियुक्ति हुई है।
कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद है कि उत्तराखंड में नए चेहरों को स्थान मिलने का लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।