क्या सारी बरसात अँधेरे के साये में रहेंगी ताल घाटी, विद्युत लाइने जगह जगह क्षतिग्रस्त, कई सालो से नहीं हुई मरम्मत
यमकेश्वर : एक तरफ उत्तराखण्ड का विद्युत नियामक आयोग बिजली की दरो क़ो बढ़ा रहा हैं वहीँ पहाड़ के क्षेत्र में हल्की सी बारिश होते हीं बिजली गुल हों रही है, मामला ताल घाटी यमकेश्वर और उसके आस पास क्षेत्र का हैं। कल बारिश होने के कारण पूरा क्षेत्र अँधेरे के साये में रहा। यह पहली बार नहीं बल्कि जब भी थोड़ा बारिश होती हैं तो यँहा तीन चार दिन तक विद्युत व्यवस्था चरमरा जाती हैं, जिस वजह से पूरे क्षेत्र में दर्जनों गाँव इस उम्मीद से रातें काटते हैं की कल सुबह तक शायद बिजली आ जाये और हम अपना फ़ोन आदि चार्ज करें।
बताया जा रहा हैं की जबसे विद्युत लाईन डाली गई हैं, उसके बाद उनकी मरम्मत नहीं हुई हैं जगह जगह पेड़ो के लाफिंग नहीं होने से बिजली के तार पेड़ो की शाखाओ से टकरा रहे हैं। स्थानीय निवासी सत्यपाल रावत ने कहा की कई सालो से बिजली लाइन की मरम्मत नहीं होने से आये दिन यह समस्या बनी रहती हैं, यदि गर्मियों तक विद्युत लाइन मरम्मत नहीं होती हैं तो पूरी बरसात पूरे क्षेत्र अँधेरे में रहने क़ो मजबूर होगा। बरसात में वैसे हीं सबसे ज्यादा बिजली व्यवस्था सुचारु रुप से चलनी की आवश्यकता होती हैं क्योंकि ताल घाटी उस वक़्त पूरे सम्पर्क मार्गो से कट जाती हैं, और भारी बरसात में सम्पर्क साधने का एक मात्र सहारा फ़ोन होते हैं किन्तु बिजली नहीं होने से चार्ज नहीं हों पाते हैं।
यह हाल सिर्फ ताल घाटी हीं नहीं लगभग आधे यमकेश्वर क्षेत्र का हैं, स्थानीय निवासियों ने कहा की जल्दी से पूरी विद्युत लाइनो की मरम्मत की जाय, ताकि आने वाली बरसात में कोई बड़ी परेशानी ना हों।