तीन दिन से यमकेश्वर अमोला निवासी लापता जगदीश डबराल सकुशल तालेश्वर महादेव के पास मिले,
यमकेश्वरः तीन दिन पूर्व अपने घर से तालघाटी चिलोली में अपने रिश्तेदार के यहॉ जाने के लिए निकले अमोला गॉव के जगदीश डबराल जिनकी लापता होने की आंशका जताई जा रही थी वह आज तालेश्वर मंदिर के पास सकुशल मिल गये हैं। बताया जा रहा है कि वह भारी बरसात होने के चलते वह रास्ता भटक गये और कही ंझाड़ी में फंस गये। आज दोपहर, ढाई बजे करीब ताल सहजादा के कीर्तिवर्धन रावत को वह तालेश्वर महादेव के पास दिखाई दिये जिसकी जानकारी स्थानीय निवासी संतोष कण्डवाल जो उनके भतीजी के दामाद हैं उन्हें फोन पर सूचना दी गयी, जिसके पश्चात उनके गॉव वाले जो उन्हें खोजने के लिए आये थे, उन्हें उनके साथ सकुशल भेज दिया गया है।
कीर्तिवर्धन रावत ने बताया कि वह अभी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि वह पिछले तीन दिन कहॉ और किस हालात में रहे, उनके पैरों में हल्की चोटें भी आयी हैं, अभी वह सदमें है। उनके सकुशल मिलने से गॉव और क्षेत्र मे ंखुशी का माहौल है।