प्रधान पति पर खनन माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमला और अपरहण का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
यमकेश्वर: यमकेश्वर के हेंवल नदी पर जोगियाणा ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध खनन को रोकने एवं विरोध करने पर ग्राम प्रधान जोगियाणा सुमित्रा के पति बीरबल सिंह बिष्ट एवं अन्य ग्रामीणों पर अवैध खनन करने वाले लोगो ने उन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और उसके बाद उनको बंधक बनाकर गाड़ी में बैठाकर अपरहण करके ले गए और ऋषिकेश के ग्लास फैक्ट्री में मध्य रात्रि को छोड़ दिया।
अगले दिन प्रधान व अन्य ग्रामीणों के दबाब पर तहरीर लक्ष्मण झूला थाने में दी गई। जिलाधिकारी विजयकुमार जोगडण्डे ने पुलिस एवं राजस्व प्रशासन को इसकी जांच करने के लिये कहा है। वही इस घटना के सम्बंध में महिला प्रधान सुमित्रा देवी ने राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कि माँग की है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उक्त पत्र का तुरंत सज्ञान लेकर जिलाधिकारी पौड़ी को उक्त प्रकरण कि जा विस्तृत जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु कहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को सहन नही किया जायेगा और इसके लिये उच्च स्तर पर वार्ता की जाएगी।