यमकेश्वरः भूगर्भ वैज्ञानिकों ने किया देवराना गॉव का निरीक्षण, भूधंसाव के कारणों का जल्दी प्रस्तुत होगी रिपोर्टं

यमकेश्वरः पिछले चार दिनों से यमकेश्वर के डांडामण्डल क्षेत्र के देवराना, कसाण आदि गॉवों में भारी बरसात के कारण भू धंसाव और मकानों में दरारों के बढने का सिलसिला जारी है। सबसे ज्यादा प्रभावित गॉव देवराना है, जहॉ पूरा पहाड़ दरकने लगा है, धरती पर मोटी दरारें बढती जा रही हैं, जिससे वहॉ के निवासियों में भय बना हुआ है।
मुकेश देवरानी, अमरदेव देवरानी और अन्य गॉव वासियों ने कहा कि अब प्रशासन को जल्दी ही गॉव का विस्थापन करने की प्रकिया को तेज कर लेना चाहिए। वहीं आज गॉव में भूगर्भ वैज्ञानिक द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कहा कि जल्दी ही भूधसांव के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट शासन और प्रशासन को प्रस्तुत की जायेगी।
मुकेश कुकरेती ने बताया कि आज भी प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी प्रभावित परिवारों के ठहरने के लिए टेण्ट नहीं पहुॅचाया गया है, जिससे प्रभावित परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण आज टेंंट नहीं पहॅुच पाया है, एक दो दिन में पहॅुचने की संभावना बतायी जा रही है।
वही यमकेश्वर विधानसभा के दुगड्डा ब्लॉक के अधिकांश गॉव भी आपदा से प्रभावित हैं, जौरासी, चूना महेड़ा स्यळीं, रमणी फलेंडा और मालन घाटी के अन्य गॉव में जगह जगह भूस्खलन होने से बरसाती फसल बरबाद हो गयी है, एवं मकान और गौशालायें टूट गयी हैं।