यमकेश्वर विधायक, डीएम और एसएसपी ने किया आपदाग्रस्त गांव का निरीक्षण

यमकेश्वर विधायक, डीएम और एसएसपी ने किया आपदाग्रस्त गांव का निरीक्षण
Spread the love

ऋषिकेश। यमकेश्वर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट ने स्थलीय निरीक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं पौड़ी जिले के डीएम और एसएसपी दूसरे दिन भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में डटे रहे। रविवार को यमकेश्वर की विधायक रेणू बिष्ट ने मूसलाधार बारिश के कारण प्रभावित हुए गांवों में जाकर नुकसान का जायजा लिया।

इस दौरान जिले के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने आपदाग्रस्त क्षेत्र मराल तल्ली, बिनक, ढौरपाली गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर धैर्य रखने को कहा। डीएम ने मृतक महिला के परिजनों को आपदा मोचन निधि से सहायता राशि देने की बात कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के खानपान, पेयजल और विद्युत आदि व्यवस्थाओं में लापरवाही ना बरतने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में पशुचारा समय-समय पर उपलब्ध कराएं।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अतिवृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा समय-समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी जोगदंडे ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जहां-जहां अतिवृष्टि से क्षति हुई है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को प्रभावित परिवारों को खाद्य सामाग्री वितरित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग और पैदल मार्ग समय पर सुचारु करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन लोगों के मकानों को खतरा बना है, उन्हें गांव के पंचायत भवन या अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करें।

मौके पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ग्राम प्रधान अनिता देवी आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *