यमकेश्वरः ऊपर से पहाड़ धस रहा है, नीचे से नदी का कटान, घोरगड्डी गॉव दोनों तरफ से खतरे की जद में,

यमकेश्वरः ग्राम तिमली अकरा के राजस्व ग्राम घोरगड्डी जो कि ताल घाटी में ताल नदी के किनारे है। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के चलते ताल नदी ऊफान पर है, और नदी ने अपने दोनों छोरों पर कटान करना शुरू कर दिया है। घोरगड्डी गॉव के छोर से नदी के द्वारा अत्यधिक कटाव होने से गॉव नीचे से खतरे की जद में है, वहीं गॉव के ऊपर जो पहाड़ है, वह भी धंस रहा है, जिससे दोनों तरफ से गॉव के निवासियों की जिंदगी खतरे में है। वहीं पहाड़ के भू कटाव के कारण बिजली के खंबे उखड गये हैं, और तारें नीचे गिरी हुई हैं, जिससे करंट फैलना का भय बना हुआ है।
घोरगड्डी निवासी महावीर रावत ने बताया कि पिछले तीन दिन की बरसात से हमारा गॉव बहुत प्रभावित हुआ है, गॉव के नीचे से ताल नदी का कटाव हो रहा है, और ऊपर की साईड से पहाड़ का भू धसाव हो रहा है। पहाड़ की तरफ से भूधंसाव होने से गोविंद सिह रावत का मकान खतरे की जद में है। वहीं उन्होनें कहा कि बिजली के खम्बे नीचे गिरने से तारें नीचे गिर गयी हैं, जिससे करंट फैलने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को सूचित कर दिया है।
वहीं दूसरी और देवराणा गॉव में भी भूधसाव के कारण प्रभावित परिवारों को घर से दूसरी जगह भेज दिया गया है, कुछ परिवार अभी टेंट में रहने को मजबूर हैं। उप राजस्व निरीक्षक मनीष सजवाण द्वारा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गयी है।