उत्तराखंडयमकेश्वर

यमकेश्वर के कचुंडा निवासी प्रणव गौनियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर बने मेडिकल ऑफिसर क्षेत्र व राज्य का नाम किया रोशन

Spread the love

यमकेश्वर: मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर (डांडा मंडल क्षेत्र) के कचुंडा गांव निवासी प्रणव गौनियाल के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल ऑफिसर के रूप मे कमीशनिंग लेने पर पूरे यम्केश्वर यमकेश्वर व हाल निवास रानीपुर शिवलोक कॉलोनी हरिद्वार में उत्सव का माहौल है । प्रणव के पिता ओपी गौनियाल पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज हरिद्वार प्रधानाचार्य तथा माता आरती गौनियाल राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है।

प्रणव ने अपनी हाई सेकेंडरी तक की शिक्षा जीव विज्ञान विषय से सेंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार से उत्तीर्ण की ,उसके पश्चात नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद आज इंडिया की रैंकिंग में स्थान पाने पर आर्म्स मेडिकल कॉलेज AFMC पुणे से एमबीबीएस की डिग्री तथा सेना का पूरा प्रशिक्षण लेने के उपरांत भारतीय सेना में मेडिकल कोर की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल ऑफिसर के रूप में पूर्ण काले कमिश्निंग लेकर शामिल हुए। प्रणव का कहना है कि उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में ही कार्यरत है किंतु उनके बचपन से ही दो सपने थे या तो भारतीय सेना में अधिकारी बनना या फिर डॉक्टर के रूप में समाज को सेवा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *