अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर स्टेट कॉलेज /स्कूल ऑफ नर्सिग के छात्र-छात्राओं ने किया योग

देहरादून। आज अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण भारत व विश्व के अनेक देशों में योगा किया जा रहा है। आज के तनाव भरी जिंदगी में जहॉ योगा तनाव को कम करने और शरीर को स्वस्थ और निरोग बनाता है के दृष्टांतों को उदधुत करते हुए स्टेट कॉलेज व स्कूल ऑफ नर्सिग के एम0एस0सी0 नर्सिग, पोस्ट बेसिक नर्सिग, बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग, जी0एन0एम0 एवं ए0एन0एम0 के विद्यार्थियों ने संस्थान के परिसर में विभिन्न आसन एवं प्राणायाम किया। शिक्षक मंयक जैमिनी और दीपक जोशी ने छात्र-छात्राओं को योग करवाया। इसके साथ ही संस्थान के सभी संकाय सदस्यों एवं कार्मिकों ने योगा में प्रतिभाग किया।
प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने कहा कि नर्सिग क्षेत्र स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ है, अतः नर्सिग से जुड़े लोगों के लिए स्वंय भी तनाव रहित रहना और स्वस्थ एवं निरोग रहना आवश्यक है जिसके लिए योगा और प्राणायाम को हमे अपने दैनिक जीवन की परिचर्या बनाना आवश्यक है, छात्र-छात्राओं के लिए योग और भी उत्तम है, उनका पढाई और अपने कार्यो के प्रति एकाग्रता को विकसित करता है।
इस अवसर पर लिटिल ट्रीशा, राजकुमार श्रीवास्तव, एसएन जोशी, जय प्रकाश पाण्डे, अखिलेश काला, सुनील नेगी, अल्का चौहान, गीतांजली, रश्मि सकलानि, अंजलि समेवाल, आयुष चौखियाल, निधि शुक्ला, ज्ञानेन्द्री तोमर, जानकी गैरोला, नीता बिष्ट, उमा पोडवाल, विनोद भट्ट, आशीष चमोली, आशीष रूपेण, अर्चना नौटियाल आदि उपस्थित रहे।