राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डा अतुल बमराडा को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए उत्तराखंड विज्ञान प्रसार सम्मान

डा बमराडा को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के शिक्षक डा अतुल बमराडा को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए उत्तराखंड विज्ञान प्रसार सम्मान से नवाजा गया है। उत्तराखंड सरकार के सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत कार्यरत संस्था यूसर्क द्वारा तृतीय विज्ञान प्रसार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सर्वे ऑफ इंडिया के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने शिरकत की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने पर्यावरण संरक्षण, विज्ञान शिक्षा, सामाजिक अन्वेषण, नवाचार, एवं प्रौद्योगिकी श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 15 शिक्षको को सम्मानित किया। इस अवसर पर युसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि बच्चों में विद्यालय स्तर से ही वैज्ञानिक सोच का विकास होना चाहिए एवं विज्ञान के प्रयोगात्मक पक्ष पर अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। समस्त पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अपने अपने क्षेत्रों में अद्भुत कार्य कर रहे हैं एवम उनसे यह आशा की जाती है कि वह अन्य साथी शिक्षकों भी अपने नवाचारों से प्रेरित करने के साथ मार्गदर्शन भी प्रदान करें। इस अवसर पर वैज्ञानिक डा ओ पी नौटियाल, डा भावतोष शर्मा, डा मंजू सुंदरियाल, डा राजेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।