भगवान श्री राम जी का पूजित अक्षत कलश यात्रा आज यमकेश्वर मंडल के न्याय पंचायत नौगांव के तिमली अकरा पहुंचा

भगवान श्री राम जी का पूजित अक्षत कलश यात्रा आज यमकेश्वर मंडल के न्याय पंचायत नौगांव के तिमली अकरा पहुंचा
Spread the love

यमकेश्वर : भगवान श्री राम जी का पूजित अक्षत कलश यात्रा आज यमकेश्वर मंडल के न्याय पंचायत नौगांव के तिमली अकरा पहुंची ,जहां गांववासियों द्वारा पूजित कलश का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् अक्षत कलश यात्रा सिलसारी , उड्डा, होते हुए नौगांव मल्ला में मां भुवनेश्वरी के प्रांगण में पहुंची जहां ग्राम सभा नौगांव के प्रधान ने पूजित कलश का जय श्री राम के नारों से स्वागत किया ।कलश यात्रा में शामिल सभी रामभक्तों ने,माताओं, बहनों ने भजन कीर्तन कर वातावरण भक्तिमय बना दिया।आज ग्राम सभा उड्डा, तिमली अकरा, सिलसारी, नौगांव के हर घर से रामभक्त पूजित कलश यात्रा में शामिल हुआ ।पूजित कलश की विधिवत पूजा आचार्य पंडित मुकेश जोशी जी द्वारा की गई ।

मदन जोशी,सोशल मीडिया प्रभारी यमकेश्वर मंडल ने कहा कि किस तरफ अबतक राम लला टैंट में थे और अब जब भव्य राममंदिर बनाया जा रहा है जिसके लिए सभी राम भक्तों से 22जनवरी को जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन को ऐतिहासिक बनाना है। जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे तो उस खुशी में आज तक दिवाली मनाई जाती है यहां तो लगभग 500 वर्षों बाद भगवान राम अयोध्या अपने घर में विराजमान हो रहे हैं इसलिए यह दिवाली और खास होनी चाहिए। 15 जनवरी से दिवाली की तरह मुख्य रास्तों के साथ साथ अपने आस पास साफ सफाई करनी है , अपने घरों की रंगाई पुताई करनी है । और 22 जनवरी को अपने अपने देवालयों में सुबह से ही भजन कीर्तन करना है और शाम को दिये जलाकर पुनः दिवाली मनानी है। उन्होंने कहा की जिन लोंगो को भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं हैं, उन्होंने तो माननीय सुप्रीम कोर्ट में 21 अधिवक्ताओं की टीम विपक्ष में ख़डी कर दी थी। उन्होने कहा की अगर केंद्र में मोदी जी और यूपी में योगी जी ने होते तो आज राम मंदिर की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।

 

सभी राम भक्तो के लिए जलपान की व्यवस्था कुलदीप जाखड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौ सेवा प्रमुख श्री कंठेश्वर प्रसाद जी , न्याय पंचायत नौगांव संयोजक श्री गब्बर सिंह असवाल जी , बूथ अध्यक्ष और ग्राम प्रधान नौगांव श्री राम सिंह जी , ग्राम प्रधान उड्डा श्रीमती कान्ति देवी जी , श्री श्रीधर चमोली जी , श्री दिगम्बर सिंह धमान्दा जी , श्रीमती लक्ष्मी देवी , गीता देवी, सुलोचना देवी, बबीता जोशी आदि उपस्थित रहे

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *