कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण,अधिकारियों में मचा हड़कंप
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उनके कैबिनेट मंत्री भी एक्शन मोड में है मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को 100 दिनों का एक विशेष टारगेट अचीव करने को कहा है। आज राजधानी देहरादून में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने आईएसबीटी रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया ।अफसरों को निर्देश दिए चार धाम यात्रा व यात्रा सीजन के मद्देनजर भी यह दौरा अहम था। मंत्री ने साफ-सफाई व व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। मंत्री का औचक निरीक्षण से अफसरों में हड़कंप दिखा। मंत्री बहुत सादगी पूर्ण तरीके से गोपनी रेड पर थे मंत्री का कहना है कि सभी विभागीय अधिकारी आमजन के हितों को देखते हुए समय से सभी काम करें और जनता को लाभ मिले सरकार की प्राथमिकता है।