जिलाधिकारी पौड़ी ने किया तहसील यमकेश्वर में तहसील दिवस का आयोजन,103 शिकायत हुई दर्ज, देखिये पूरा विवरण

यमकेश्वर : यमकेश्वर तहसील में जिलाधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में यमकेश्वर में तहसील दिवस का आयोजन,किया गया जिसमें 103 शिकायत हुई दर्ज हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा मानसूनी बरसात से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों से संबंधित शिकायतें छाई रही। साथ ही आवागमन के रास्तों , संपर्क मार्गो , सुरक्षा दीवार, पुस्ते, मकान की दरारें, गुल और पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने की सामने आई अधिकतर शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने मौके पर ही क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों तथा अन्य नुकसान के मुआवजे व आर्थिक सहायता के लिए आपदा मद में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के संबंधित विभागों को निर्देश जारी किये।इसके साथ ही उन्होने वर्तमान समय में मानसून समापन के अवसर पर सभी विभागों को अपनी-अपनी विभागीय परिसंपत्तियों के तत्काल पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के दिए निर्देश भी दिए, और कहा की जनता से प्राप्त शिकायतों का जल्दी निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।
*
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मानसूनी वर्षा से जितनी भी लोगों की अथवा विभागों की परिसंपत्तियों क्षतिग्रस्त हुई है उन परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण का कार्य तत्काल पूर्ण करें; साथ ही किसी के व्यक्तिगत नुकसान से संबंधित यदि मुआवजा वितरण किया जाना है तो स्थलीय निरीक्षण और सत्यवान करते हुए मुआवजा के भुगतान से संबंधित अग्रिम कार्रवाई तत्काल पूर्ण करें ।
शिकायतों में ग्राम सभा ढांगा में मिनी बैंक खोलने और मकान के ऊपर जोखिम वाले तुन के पेड़ का कटान करवाने, आंगनवाड़ी भवन निर्माण के भुगतान और कृषि घेरबाड,गुमाल गांव में गधेरे में पुल के बहने ,वीरकाटल में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त होने ,बड़कोट बुधौली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने,डांगर के सतेही नदी में झूला पुल टूटने ,राजकीय इंटर कॉलेज पोखरखाल में जलापूर्ति बाधित होने, राजकीय इंटर कॉलेज बुखंडी में विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त होने,उटडा, चीलसारी जोगियना में जल जीवन मिशन के तहत पंपिंग योजना के संबंध में,प्राथमिक विद्यालय हीराखाल में विद्यालय भवन के डैमेज होने,उड्डा में भू धंसाव व दरारें आने,न्याय पंचायत नौगांव में पेयजल पंपिंग योजना के संबंध में,गंगा भोगपुर विंध्यवासिनी कंडरा सड़क मार्ग को यातायात हेतु सुचारु करने,यमकेश्वर क्षेत्र का आपदा की दृष्टि से भूगर्भ सर्वे करवाने,विकासखंड यमकेश्वर में कार्यालय भवन के आगे भूतल पर पार्किंग, प्रथम तल पर आगंतुक कक्षा व शौचालय तथा एक कैंटीन निर्माण के संबंध में आवेदन दिया गया ।बांधनी घोरघडी में आपदा से सुरक्षात्मक कार्य करवाने,गढ़कोट में बाधित जलापूर्ति को ठीक करवाने ,बुकन्डी ग्राम सभा में वर्षा से नुकसान के संबंध में,ग्राम सभा बोरगांव में पानी न आने तथा अत्यधिक वर्षा से सार्वजनिक रास्ता क्षतिग्रस्त होने ,कस्याली में सार्वजनिक रास्ता क्षतिग्रस्त होने तथा पानी की पाइपलाइन डैमेज होने ,जुलेडी में अतिवृष्टि से तीन आवासीय मकान को नुकसान होने के संबंध में,गढलीखेत में व्यक्तिगत जमीन पर कब्जा और पानी बंद करने के संबंध में शिकायत,सिगडडी में ट्रांसफार्मर लगवाये जाने,विकासखंड यमकेश्वर के मुख्य मोटर मार्ग के कच्चे भाग को पक्का करने और डामरीकरण करवाने,काण्डी _ फेडुवा मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार के कार्य में गुणवत्तायुक्त कार्य करवाई जाने,रणचुला एवं खण्डेखाल में रास्ता और खेत बह जाने इत्यादि की मुख्य शिकायतें सामने आई ।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का निस्तारण करते हुए कृत कार्रवाई से उनको अवगत कराने के निर्देश दिए ।इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सदस्य विनोद डभराल, उप जिला अधिकारी अनिल चर्याल, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, तहसीलदार सुधा डोभाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे ।—– जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल ।