कुकरेती भ्रातृ मंडल की वार्षिक कार्यकारणी की बैठक

कुकरेती भ्रातृ मंडल की वार्षिक कार्यकारणी की बैठक
Spread the love

कुकरेती भ्रातृ मंडल KBM की आज वार्षिक कार्यकारणी की आम बैठक कर्नल रॉक स्कूल नवादा देहरादून में सपन्न हुई,
समिति के अध्यक्ष श्री सुंदर श्याम कुकरेती ने मंच से सदन को सम्बोधित करते हुए सदस्यों का कार्यकारिणी से परिचय कराया, साथ ही समिति द्वारा अब तक किये गये सामाजिक कार्यो की विस्तृत जानकारी सबके सामने रखी,
उन्होंने युवाओं को समिति से जुड़ने का आहवान किया, ओर समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने को कहा, समिति लगातार अपने माध्यम से उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रो में कार्य कर रही है।
समिति विधिक सेवा आयोग पौड़ी के साथ मे मिलकर विभिन्न क्षेत्र में शिविर लगाकर आम जन को कानून से सबन्धित जानकारी देकर मार्गदर्शन करती आ रही है,
कार्यक्रम की प्रारम्भ में कवयित्री  नीता कुकरेती ने अपने मधुर स्वर में कविता पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया,
कोटद्वार से रिटार्यड प्रिंसीपल श्री शिव प्रसाद कुकरेती ने जोशीले अंदाज में अपने विचार समिति के आगे रखे,
टिहरी गढ़वाल के सेमल्थ गांव से पत्रकार जय प्रकाश कुकरेती ने भी अपने विचार रखे और अपने क्षेत्र टिहरी में भी समिति को कार्य करने के लिए आव्हान किया,
रानी पोखरी व मूल गांव दलमोगी यमकेश्वर के राकेश कुकरेती ने समिति को मुख्य कार्यालय हेतु 5 विस्वा जमीन दान देने की घोषणा की,
समिति के सरंक्षक महावीर कुकरेती जी ने भी समिति के विकास के लिए अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए अपने विचार समुख़ रखे।
समिति के मुख्य सरंक्षक व कर्नल रॉक स्कूल के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल राकेश कुकरेती ने अभी हाल ही में 1 लाख रुपये समिति के विकास स्वरूफ़ भेंट किया।

KBM की बिटिया आकांक्षा कुकरेती पुत्री श्याम सुंदर कुकरेती ने ₹ 21000 की धन राशि अनुदान स्वरुप प्रदान की गई तथा ₹11,000/ की धनराशि श्री दीपक कुकरेती  निवासी विधोली, देहरादून द्वारा भी KBM को अनुदान स्वरूप दी गई।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष व समिति के मीडिया प्रभारी श्री प्रदीप कुकरेती ने अपने जोशीले भाषणों से सदस्यों को सम्बोधित किया।
वही कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर कुकरेती ने समिति का आय व्यव का पूरा व्योरा सदन में प्रमुखता से रखा।

कार्यक्रम का संचालन नेहा कुकरेती व संस्कृति कुकरेती ने मिलकर किया।

सम्मेलन में मुख्यरूप से संस्था के सरंक्षक मण्डल के कर्नल राकेश कुकरेती , महावीर कुकरेती संस्था के अध्यक्ष सुन्दर श्याम कुकरेती , सचिव राजेश कुकरेती , उपाध्यक्ष विजेन्द्र कुकरेती , कोषाध्यक्ष दीपक कुकरेती , कोटद्वार संयोजक शिव प्रकाश कुकरेती , सहसचिव संजय कुकरेती , विधि सलाहकार राकेश कुकरेती , मीडिया संयोजक प्रदीप कुकरेती , कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुकरेती पूर्व कोषाध्यक्ष उमा शंकर कुकरेती ऋषिकेश से राकेश कुकरेती श्री सुभाष कुकरेती, श्री विजय कुकरेती श्री जगदीश कुकरेती, कर्नल एस पी कुकरेती, श्री आत्माराम कुकरेती रजनीश कुकरेती, प्रवीन व शरद कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *