नीलकंठ व्यापार संगठन ने इस कारण से अनिश्चित कालीन के लिए बाजार बंद करने का लिया निर्णय
नीलकंठ : व्यापार सभा नीलकंठ की एक आवश्यक बैठक व्यापार सभा के अध्यक्ष बृजेश चौहान की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी है
व्यापारियों ने बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया है कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से उत्पीडन किये जाने, व दुकानों के ऊपर लगाए गए टीन सेड को तुरंत हटाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, जबकि वर्तमान में मेला चल रहा है व श्रावण मेला शुरू होने में मात्र 10 दिन से भी कम का समय बचा है। उन्होंने बताया की प्रशासन द्वारा लगाये गये चिन्ह तक सभी व्यापारियों ने काउंटर अंदर कर लिए गये हैं। फिर भी व्यापारियों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है, सड़क पर बैरिकेटिंग लगाये जाने व पैदल मार्ग में लगने वाली लाइन पर 6 फिट ऊँची जाली से पैक किये जाने की बात की जा रही है, लाइन में अंदर में चलने वाले यात्रिओं को किसी आपात स्थिति में कैसे बाहर निकाला जायेगा | इन्ही मुद्दों को लेकर व्यापार सभा के सचिव द्वारा SDM यमकेश्वर से फोन पर वार्ता की गयी। व्यापार संगठन ने बताया की इस सम्बन्ध में एसडीएम यमकेश्वर ने कहा कि आप बाजार बंद कर सकते हैं प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है। अतः सभी व्यापारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 19/06/2023 से सम्पूर्ण नीलकंठ बाजार अनिश्चित काल के लिए बंद किया जायेगा जब तक प्रशासन व्यापारियों कि बातों को नहीं मानता है।