उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय

उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय
Spread the love

उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में लिए गये कई अहम निर्णय

दिनांक 27 अप्रैल

देहरादून :उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक, ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल रेस कोर्स देहरादून में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश रावत जी की अध्यक्षता में हुई।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष भट्ट ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में मिलकर कई अहम फैसले लिए गए, जिनमे प्रांतीय अध्यक्ष राकेश रावत एवम प्रांतीय महासचिव प्रशांत कनवासी के निर्देश पर कैडर पुनर्गठन हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया जो कैडर पुनर्गठन की प्रक्रिया को गति देगा, साथ ही कैडर पुनर्गठन के साथ अन्य भत्ते जैसे वाहन भत्ता, वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता, आहार भत्ता नसबंदी शिविर मानदेय एवम स्थायीकरण आदि पर प्रशासन पर दबाव बनाने की रणनीति तय की गई ।

संघ के तीन महिला कर्मचारी जो स्टेट रेफरेंस लैब में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं, का 15 वर्ष के उपरांत भी MACP लागू नहीं हो पाया है। जबकि भारत सरकार की व्यवस्था के अनुसार यह लाभ 10, 20 एवम 30 साल में स्वत् ही लागू हो जाता है। इस कारण समस्त लैब टेक्नीशियन संघ में रोष व्याप्त है, जिससे छुब्ध होकर संघ ने महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड को उचित कार्यवाही हेतु एक माह का समय दिया है। अन्यथा की दशा में संघ द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी, एवम समस्त जिलाकार्यकरिणी के पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *