पीपलकोटि (दिउली) के सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल की यमकेश्वर विधानसभा द्वारा प्रायोजित “सदस्यता और सम्मान” कार्यक्रम

पीपलकोटि (दिउली) के सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल की यमकेश्वर विधानसभा द्वारा प्रायोजित “सदस्यता और सम्मान” कार्यक्रम
Spread the love

पीपलकोटि (दिउली) के सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल की यमकेश्वर विधानसभा द्वारा प्रायोजित “सदस्यता और सम्मान” कार्यक्रम में यमकेश्वर ब्लॉक की नीलकंठ न्याय पंचायत की अनेक ग्रामसभाओं से आये पहाड़ हितैषी, शिक्षित और जागरूक 28 नवयुवकों ने उक्रांद के केन्द्रीय संरक्षक और मुख्य अतिथि श्री सुरेन्द्र कुकरेती जी की उपस्थिति में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते हुए, क्षेत्रहित में एकजुटता और पार्टी विस्तार के लिए कमर कस ली है । कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार से रिटा० राजपत्रित अधिकारी श्री हरेन्द्र सिंह रौथाण जी के निर्देशन में, उक्रांद की केन्द्रीय महामंत्री श्रीमति मीनाक्षी घिल्डियाल ने संचालित किया। मुख्य वक्ता‌ केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० शक्तिशैल कपरुवाण, यमकेश्वर विधानसभा अध्यक्ष वी०पी०भट्ट ‘सलाणी’, और यमकेश्वर विधानसभा प्रभारी प्रमोद काला जी ने नये सम्मानित उक्रांद सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत किया।
बैठक में उपस्थित उत्तराखंड स्टुडेंट फैडरेशन के सोमेश बुड़ाकोटि, सुचेता शर्मा, पूजा नेगी आदि क्रांतिकारी, उक्रांद युवामोर्चा उपेन्द्र बडोला, योगेश बिष्ट, विनोद कपरुवाण आदि, उत्तराखंड श्रमिक प्रकोष्ठ के राजेंद्र पंत, राधेश्याम, संजय कुमार आदि, देश की सेना से रिटा० कर्नल सुनील कोटनाला, कैप्टन चन्द्र मोहन सिंह गढ़िया, कैप्टन सुरेंद्र सिंह रावत, सुबेदार मेजर महिपाल सिंह पुंडीर आदि सैन्य अधिकारियों सहित, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमति सुलोचना ईष्टवाल, उपाध्यक्ष श्रीमति उत्तरा बहुगुणा, सरोज महर, मंजू रावत, मधु सेमवाल, मनोरमा चमोली, संतोष भट्ट, यशोधरा रावत, रीना भारद्वाज, रेखा शर्मा, आदि अनेक मातृशक्ति, वरिष्ठ आंदोलनकारी श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, बल्देव कुकरेती, आनन्द प्रसाद, कुलदीप लखेड़ा, गब्बर सिंह राणा, सुशील लखेड़ा आदि, उक्रांद ऋषिकेश पदाधिकारी उपेन्द्र सकलानी, पछवादून जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, कोटद्वार अध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल, दुगड्डा से सम्पूर्ण सिंह नेगी, मनोज कंडवाल आदि अनेक उक्रांद पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दो दर्जन उक्रांद पदाधिकारियों, सैन्य अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भौगोलिक परिसीमन, भू कानून, जल जंगल जमीन, चकबंदी, मूलनिवास, स्वरोजगार आदि ज्वलंत मुद्दों पर समस्या और समाधान पर अपने विचार रखे।
सभा आयोजन में नये उक्रांद क्षेत्रीय नये सदस्यों श्री उपेन्द्र पयाल, महिपाल पयाल अनिल असवाल ने सहयोग किया।
उक्रांद संरक्षक श्री सुरेन्द्र कुकरेती जी के दिशा-निर्देश के वक्तव्य और अध्यक्षीय उद्बोधन पर सभा का समापन हुआ। समस्त उपस्थित गणमान्यों का हार्दिक आभार।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *