यमकेश्वर

चन्द्र प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित हुए राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल के मेधावी छात्र-छात्रायें …

Spread the love

यमकेश्वर।  राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल में शिक्षक दिवस पर आयोजित एक भव्य समारोह में वर्ष 2022 की बोर्ड की परीक्षा में ग्राम बरगिड की सानिया पंवार पुत्री धन सिंह पंवार को दसवीं और सानिया पुत्री अब्दुल रशीद को बारहवीं की परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट ने नौवें चंद्रप्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया।

राजकीय इंटर कालेज गैंडखाल के प्रिंसिपल पार्थसारथी काला ने बताया कि सन् 2021 में दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए ग्राम कूला के सागर नेगी पुत्र धनपाल सिंह नेगी व बारहवीं में अधिकतम अंक प्राप्त कु. निकिता पुत्री यशपाल को भी आज ही विधायक रेनू बिष्ट व अन्य अतिथियों ने चन्द प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया। गत वर्ष कोविड के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया जा सका था।

कु.सानिया पंवार पुत्री धन सिंह पंवार वर्ष 2022 में दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर सम्मानित होते हुए
कु.सानिया पंवार पुत्री धन सिंह पंवार वर्ष 2022 में दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर सम्मानित होते हुए

विद्यार्थियों को संबोधित करते विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित व प्रोत्साहित करते हैं, पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों से दूसरे विद्यार्थी प्रेरणा पाते हैं, इस नेक कार्य के लिए मैं मैठाणी परिवार का धन्यवाद करती हूं, जो कि दिल्ली से आकर मेरी विधानसभा में इस तरह का सार्थक आयोजन कर रहे हैं। मैं अन्य प्रवासियों से भी अपील करती हूं कि वे भी यमकेश्वर के विकास में अपनी सार्थक भूमिका निभायें।

सागर नेगी पुत्र धन पाल सिंह नेगी वर्ष 2021 में दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर सम्मानित होते हुए
सागर नेगी पुत्र धन पाल सिंह नेगी वर्ष 2021 में दसवीं में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर सम्मानित होते हुए

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ.सुरेश बंदूनी ने छात्रों से कहा की शिक्षा गुणवत्ती होनी चाहिए , गुणवत्ती शिक्षा ही आपके जीवन के हर क्षेत्र में काम आयेगी, यदि आप स्वालंबन होना चाहते हैं तो आपको शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा।

समारोह में दिल्ली से आये ग्राम झैड़ पट्टी तल्ला ढांगू के मूल निवासी व चन्द्र प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार के प्रायोजक पवन कुमार मैठाणी व अश्वनी मैठाणी ने बताया कि छात्रों को शिक्षा के प्रति उत्साहित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही हमने सन साठ के दशक में इसी विद्यालय से मीडिल पास अपने अग्रज चन्द्र प्रकाश मैठाणी जी की पावन पुण्य स्मृति में सन् 2014 में यह पुरस्कार स्थापित किया था। तब से यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जा रहा है। साथ ही पवन कुमार मैठाणी ने बताया की इस वर्ष आठवां व नौवां चन्द्र प्रकाश मैठाणी स्मृति पुरस्कार एक साथ दिये गये।

समारोह में राजकीय इंटर कॉलेज गैंडखाल के पीटीए अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह चौहान,
समारोह में दिल्ली से विशेष रूप से भाग लेने आये प्यारेलाल बेलवाल, समाज सेवी बृजमोहन उप्रेती, पृथ्वी सिंह रावत, सुनील कपरवाण, ग्राम झैड़ से आये देवेन्द्र प्रसाद मैठाणी, कमलेश्वर मैठाणी, गणेशानंद मैठाणी, झैड़ ग्राम सभा के प्रधान विक्रम सिंह नेगी , सुखपाल सिंह नेगी, धन सिंह पंवार, अतुल नेगी सहित विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान विशेषरूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन कॉलेज प्रवक्ता सत्येन्द्र कुकरेती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *