दिवोगी मूल निवासी सौरभ रावत ( विपुल रावत ) थ्रो बॉल प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर करेंगे प्रतिभाग
रुद्रपुर : दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी गाँव निवासी सौरभ रावत ( विपुल रावत ) पुत्र विक्रम रावत शक्तिफ़ार्म किच्छा रुद्रपुर के ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा 08 का छात्र हैं, खेल में रूचि होने के कारण सौरभ रावत ने अपने विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया। विशाल स्पोर्ट्स क्लब रुद्रपुर द्वारा सौरभ का चयन थ्रो बॉल के लिए किया गया। क्लब की टीम की ओर से खेलते हुए थ्रो बॉल में राज्य स्तर पर प्रथम आने पर सौरभ का चयन राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए हो गया हैं जल्दी ही सौरभ क्लब की टीम की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।
सौरभ के पिताजी विक्रम रावत नें कहा की पढ़ने के साथ साथ खेल में रूचि होनें से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता हैं, सौरभ के चयन होने से हम सबको ख़ुशी हैं और आशा हैं की राष्ट्रीय स्तर पर भी वह अपनी टीम का विजेता खिलाडी होगा। उन्होंने विशाल स्पोर्टस क्लब और सौरभ के कोच का आभार व्यक्त किया।