ताल त्योड़ो नदी के संगम विंध्यवासिनी मंदिर के नीचे फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली, जरूरी सामान लेने जा रहे थे स्थानीय दुकानदार
यमकेश्वर : यमकेश्वर क्षेत्र के ताल त्याड़ो घाटी के निवासियों के लिए बरसात के चार माह किसी काले पानी की सजा से काम नहीं होते हैं क्योंकि ताल त्याड़ो घाटी इन चार माहों में अपने सीमित क्षेत्र में बंधक के तौर पर कैद हो जाती हैं। जरूरी सामान यदि घर में कम या समाप्त हो जाये तो फिर उसकी पूर्ति करनी किसी चुनौती से कम नहीं होती।
आज विंध्यवासिनी में बुकंडी निवासी सोहन लाल जुगलान अपनी दुकान के लिए अपने ट्रेक्टर ट्रॉली से कुछ जरूरी सामान लेने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह कुछ आगे बढे और उनका ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ताल – त्याड़ो नदी के संगम स्थल विंध्यवासिनी मंदिर के नीचे गहरे पानी में फंस गया। शुभम जुगलान ने बताया की ट्रेक्टर को तो दूसरे ट्रेक्टर से निकाल दिया गया किन्तु ट्रॉली वही फंसी रहा गई जिसे निकालने के लिए एक अन्य तीसरे ट्रेक्टर को गंगाभोगपुर से मंगवाया गया किन्तु बहुत प्रयास करने के बाद भी ट्रॉली नहीं निकल पायी। बताया जा रहा हैं की कल जेसीबी मशीन मंगवाकर ट्रेक्टर ट्रॉली को निकाला जायेगा।
स्थानीय निवासी सत्यपाल रावत ने बताया की जब तक ताल त्याड़ो घाटी को जोड़ने के लिए ऑल वेदर सड़क नहीं बनती तब तक इन मुसीबतो से छुटकारा नहीं मिल पायेगा।