यमकेश्वरः उप जिलाधिकारी यमकेश्वर ने भूधसांव से प्रभावित देवराना गॉव का किया निरीक्षण,

यमकेश्वरः पिछले दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण यमकेश्वर के डांडामण्डल क्षेत्र का ग्राम सभा देवराना में भू धंसाव के कारण पूरा गॉव प्रभावित हो गया है। पूरा गॉव घंस रहा है, मकानों और पहाड़ों एवं खेतों में मोटी मोटी दरारें आ गयी हैं, और दरारें बढने का सिलसिला जारी है। प्रभावित 40 परिवारों के सामने रहने की समस्या आ गयी है। प्रभावित गॉव देवराना का निरीक्षण आज यमकेश्वर के नये उपजिलाधिकारी जिन्होंने कल ही प्रभार लिया आज वह दौरे पर आये और उन्होंने पूरे प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
देवराना गॉव निवासी मुकेश देवरानी पूर्व प्रधान ने बताया कि उप जिलाधिकारी यमकेश्वर ने पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और गॉव वालों की समस्याओं को विस्तार से सुना, उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जायेगी। वहीं मुकेश देवरानी ने यह भी बताया कि आज प्रभावित परिवारों के लिए रशद सामग्री और टेंट आदि सामान आना था किंतु रास्ते खराब होने कारण नहीं आ पाये। कल तक आने की संभावना है। वहीं उन्होंने कहा कि गॉव वालों ने प्रशासन के सामने मॉग रखी कि उनका यहॉ से विस्थापन किया जाय। बताया जा रहा है कि कल तक भूगर्भ सर्वेक्षण टीम भी गॉव के दौरे पर आ सकती है।
प्रभावित परिवार रात को अपने घर छोड़कर दूसरे सुरक्षित घरों में रह रहे हैं, और कुछ लोग अपने मवेशियों के साथ सपरिवार गोठ खेतों में रहने के लिए मजबूर हैं। गॉव पूरे खतरे के जद में है, लगभग दो किलोमीटर तक पहाड़ धंस रहा है, हर रोज अन्य घरों पर भी दरारें देखने को मिल रही हैं। ग्रामीणों के द्वारा मॉग की जा रही है कि अब उनका इस गॉव से सरकार को विस्थापन कर दिया जाना आवश्यक है। वहीं इस संबंध में भूगर्भ सर्वेक्षण टीम के बाद ही पता चल पायेगा कि गॉव के विस्थापन के बारे में क्या कुछ रिपोर्ट के अनुसार निर्णय लिया जाता है।