यमकेश्वर के अमोला निवासी व्यक्ति तालघटी नदी में लापता होने की आशंका एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्चिंग अभियान जारी
यमकेश्वर : आज दिनाँक 03 अगस्त 2023 को थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्रान्तर्गत चीला पुलिस चौकी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि अमोला गांव का एक व्यक्ति लापता है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
स्थानीय लोगों द्वारा SDRF को बताया गया कि उक्त व्यक्ति विगत 01 अगस्त से लापता है जिसकी ताल नदी में बहने की आशंका है, ताल नदी, बीन नदी से होते हुए गंगा नदी में मिलती है।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश डबराल अपने गाँव अमोला से दिनांक 01 अगस्त 2023 को अपने रिश्तेदार के यँहा जाने के लिए निकला था, लेकिन वह रिश्तेदार के यँहा नहीं पहुंचे तो उन्होंने घर में सम्पर्क किया किन्तु घर वालो ने बताया की वह सुबह ही जाने के घर से निकल गये थे।
बताया जा रहा हैं शाम के समय ताल घाटी और डांडामंडल क्षेत्र में भारी बारिश हो गई और उक्त लापता व्यक्ति ताल नदी में बहने की आशंका जताई जा रही हैं, स्थानीय और अमोला के ग्रामीणों के द्वारा काफ़ी खोजबीन की गई किन्तु समाचार लिखें जाने तक उक्त लापता व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया हैं।
लापता व्यक्ति का विवरण:- जगदीश डबराल, उम्र 60, निवासी- ग्राम अमोला, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी।