विभागीय अधिकारी जनता से जुडी योजनाओं के कार्यों में ना बरतें कोताही – रेखा आर्य
टिहरी। आज प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं खेल मंत्री रेखा आर्या टिहरी जिला सभागार पहुंची जहाँ उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक से पूर्व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलायी।समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारीयों से उनके विभागों में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। सभी विभागीय अधिकारियो ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनपद टिहरी में किए गए व किए जा रहे कार्यों के बारे में कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने सभी अधिकारियो को दिशानिर्देश दिए और कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं के कार्यों में बिल्कुल भी कोताही ना बरती जाए, बल्कि इन्हे प्राथमिकता के साथ किया जाए।
उन्होंने सभी विभागों को जनता से जुड़ी योजनाओं के कार्यों में कोताही ना बरतने, समय पर टेंडर एवं डीपीआर प्रक्रिया पूरी कर योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने की सख्त हिदायत दी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अगर किसी भी विभाग की ओर से इसमें लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी अतः सभी अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों को समझें और जनता की समस्याओं को समस्या ना बना रहने दे बल्कि उसका निस्तारण करें। साथ ही कहा कि अंतिम गावं और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनायें पहुंचे ऐसी कार्यप्रणाली सभी लोग विकसित करें। हम किसी समस्या को सिर्फ समस्या नहीं रहना देना चाहते हैं बल्कि उस समस्या का सरलीकरण से समाधान और उसके निस्तारण के परिपेक्ष में कार्य करना हमारी कार्य संस्कृति है।
मंत्री रेखा आर्या द्वारा क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण के दौरान सर्वे कार्य में लोक निर्माण विभाग, राजस्व एवं वन विभाग आपसी समन्वय से तिथि निर्धारित कर माह में दो दिन संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि जनपद टिहरी में आजीविका संर्वधन एवं महिला सशक्तिकरण हेतु मनरेगा/कर्न्वजन में अच्छे उद्देश्य से कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में आये मन्तव्यों एवं सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही शासन स्तर पर भी अग्रिम कार्य किये जायेंगे।
कैबिनेट मंत्री द्वारा घनसाली के अन्तर्गत घुमेटीधार तथा देवप्रयाग के अन्तर्गत बडियारगढ़, पौड़ीखाल एवं चन्द्रबदनी में मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जारी करने के सम्बन्ध में दूरभाष पर सम्बन्धित अधिकारी को पत्रावली को चैक कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह एवं देवप्रयाग विनोद कण्डारी द्वारा विभिन्न विभागों के सम्बन्ध में अपने-अपने मन्तव्य एवं सुझाव दिये गये।
वहीं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सौरभ गहरवार द्वारा बाल विकास के तहत वन स्टॉप सेन्टर, वात्सल्य योजना आदि में पंजीकृत बच्चों की कॉउन्सलिंग हेतु काउन्सलर नियुक्त करने की अपेक्षा की गयी। बैठक मे खाद्य विभाग, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, मनरेगा, बाल बिकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, सिंचाई, चिकित्सा, पेयजल आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपनी-अपनी विभागों की प्रगति रिपोर्ट एवं विभागीय संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह , जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ,जिलाधिकारी सौरभ गहरवाल, एसपी नवनीत भूल्लर, एसडीएम अपूर्वा सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ,ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख जाखड़ीधार सुनीता, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा परमवीर पंवार, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला उपाध्यक्ष भाजपा शिशपाल थपलियाल सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post Views: 216