आज महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल- कुसुम कण्डवाल

आज महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल- कुसुम कण्डवाल
Spread the love

आज महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल- कुसुम कण्डवाल

नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सामुदायिक भवन माया कुंड ऋषिकेश में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, विशिष्ट अतिथि बंशीधर पोखरियाल, हरीश आनंद, डीबीपीएस रावत, एशिया कराटे चैंपियन राजेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में ट्रस्ट से जुड़े और ट्रस्ट के शिक्षण संस्थान में अपना योगदान दे रहे समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट की फाउंडर नीरजा गोयल जी ने बताया यह अवार्ड सेरिमनी ट्रस्ट समय – समय पर ऐसे सम्मान समारोह के माध्यम से समाज सेवियों को प्रोत्साहित करता रहता है और समय – समय पर अनेक गतिविधियों द्वारा सबको एकत्रित करके समाज सेवा के लिए ट्रस्ट कार्य करता है।

नीरजा गोयल ने बताया कि ट्रस्ट विगत 2019 से लगातार समाज सेवा कर रहा है, ट्रस्ट दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, निर्धन वर्ग के बच्चों की पढ़ाई, निर्धन वर्ग के लोगों मैं भोजन वितरण (त्रिवेणी घाट), ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर मैं सिलाई सिखाना आदि के काम कर रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अव्वल है और समाज के हर क्षेत्र में जुड़कर सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार का केंद्र बिंदु होती है जब महिला परिवार को अच्छे से चला लेती है तो वो समाज मे भी अपनी बहुत अच्छी भूमिका निभाती है।

उन्होंने कहा कि नीरजा गोयल जी इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन प्लेयर हैं और इसी जज्बे को देखते हुए उत्तराखंड महिला आयोग के साथ मुख्यमंत्री व खेल मंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि नीरजा गोयल को तीलू रतौली पुरस्कार मिला राज्य के गवर्नर के हाथ से दो बार राज्य अवार्ड मिला एक बार इनके ट्रस्ट को और एक बार पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में राज्य के लिए अवॉर्ड लाने हेतु इनको सम्मानित किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम के दौरान नूपुर गोयल सह-संस्थापक नीरज गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, सुनील थपियाल, शिखा पाल, अंजना, मनोज गुप्ता, अनसूया , आयुषी चचेरा, भावना, वंदना भाटिया, पूनम ,मधु, डॉ एसपी पाठक, पूर्णिमा पाठक, इनर व्हील क्लब से सीमा अग्रवाल , मीनाक्षी अग्रवाल, मनप्रीत, मनजीत, आरती , बिंदिया , नरेश पैन्यूली, दिवाकर मिश्रा, देवास क्लब से रेखा गर्ग, आचार्य संतोष व्यास , क्षमा व्यास उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *