उदयपुर मण्डल गढ़वाल नई दिल्ली के 5 सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल ने किया गिंदी कौथीग त्याड़ो और थलनदी में प्रतिभाग 

उदयपुर मण्डल गढ़वाल नई दिल्ली के 5 सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल ने किया गिंदी कौथीग त्याड़ो और थलनदी में प्रतिभाग 
Spread the love

यमकेश्वर : नई दिल्ली में यमकेश्वर के प्रवासी द्वारा पंजीकृत सामाजिक संगठन उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली का प्रतिनिधि मण्डल मकर संक्रांति के अवसर पर गृह क्षेत्र यमकेश्वर में आयोजित होने वाले पौराणिक गेंद मेला त्याड़ो और थल नदी गेंद मेला में पहुंचा। मण्डल के महासचिव मनोहर बेलवाल ने बताया की उदयपुर मंडल का प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले ग्रामीण कप त्योंड़ो के क्रिकेट फाइनल मैच के आयोजन मे शामिल हुआ l जिसमे जुलेड़ी ग्राम सभा के अनिल ग्वाड़ी द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को मंच पर आमंत्रित किया गया, उदयपुर मण्डल द्वारा ₹2100/- की आर्थिक सहयोग राशि भेंट की गईं और नवयुवक मंगल दल ढोषण क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक अरविन्द पयाल ने उदयपुर मण्डल प्रतिनिधि मण्डल को ग्रामीण कप त्योंड़ो 2023-24 के दो स्मृति चिन्ह भेंट स्वरुप देकर सम्मानित किया गया l महासचिव मनोहर बेलवाल ने कहा कि भविष्य मे भी इसी प्रकार क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन होना चाहिए यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हमे इसको जीवित बनाये रखना होगा।

उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली द्वारा गेंद मेला समिति त्योंड़ो गाढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के अध्यक्ष पूरन कैंतुरा को ₹2100/- का चेक आर्थिक सहयोग के रूप मे भेंट किया गया l तत्पश्चात अध्यक्ष पूरन कैंतुरा द्वारा उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल को मंच पर आमंत्रित किया। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट द्वारा यमकेश्वर गौरव सम्मान स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट देकर उदयपुर गढ़वाल मंडल को सम्मानित किया गया। विधायक रेनू बिष्ट ने उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली की काफ़ी प्रशंसा करते हुए कहा कि उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे हैँ l

गेंद मेला सिमिति त्योंड़ो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही खूबसूरत तरीके से किया गया जिसमे यमकेश्वर के लोगों की अलग अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा मे उपस्थिति रहेंl उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली द्वारा गेंद मेला समिति त्योंड़ो समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, और भविष्य मे भी इसी तरह सांस्कृतिक आयोजन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया ळ

उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली का प्रतिनिधि मण्डल अजमेर -उदयपुर गेंद मेला विकास समिति (थल नदी गेंद मेला समिति) के अध्यक्ष सुबोध नेगी ज़ी से उनके निवास स्थान पर मिला और उन्हे ₹2100/- का आर्थिक सहयोग हेतू चेक प्रदान किया l सुबोध नेगी द्वारा उदयपुर मण्डल गढ़वाल दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल को थल नदी गेंद मेला समिति की तरफ से भेंट स्वरूप एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, इसके लिए मण्डल द्वारा समिति के अध्यक्ष सुबोध नेगी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया l और उन्हें आगामी आम सभा के आयोजन मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।उदयपुर मण्डल की तरफ से पांच सदस्यों का एक प्रतिनिधि मण्डल कल 14 जनवरी 2023 को गेंद मेला त्योंड़ोगाढ़, ग्रामीण कप त्योंड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता और अजमेर – उदयपुर गेंद मेला विकास समिति (थल नदी गेंद मेला) यमकेश्वर मे शामिल हुआ, जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र कुकरेती महासचिव मनोहर बेलवाल कनिष्ठ सचिव, गिरीश नेगी कार्यकारिणी सदस्य अंकित गौड़ और अनिल कंडवाल शामिल थे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *