केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द मिलेंगी तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द मिलेंगी तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं
Spread the love

देहरादून। प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए तिरुपति बालाजी ट्रस्ट सुविधाओं में मददगार बनेगा। सात अक्तूबर को आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उत्तराखंड आएंगे। इसी दौरान तिरुपति बालाजी ट्रस्ट और बदरी केदार मंदिर समिति के बीच एमओयू हो सकता है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में लगभग 200 करोड़ की लागत से कार्य चल रहे हैं। देश दुनिया के श्रद्धालुओं का आकर्षण केदारनाथ धाम के प्रति बढ़ रहा है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में अब तक 13.24 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में भी हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में व्यवस्थाओं व सुविधाओं में तिरुपति बालाजी ट्रस्ट को अच्छा अनुभव है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आंध्र प्रदेश सरकार को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया था। सरकार के प्रस्ताव पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कोट्टू सत्यनारायण सात अक्तूबर को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह केदारनाथ धाम भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान इस बाबत एमओयू किया जाएगा।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *