आखिर जानिये क्यों कर रहें यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गॉव के मतदाता चुनाव का बहिष्कार

आखिर जानिये क्यों कर रहें यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गॉव के मतदाता चुनाव का बहिष्कार
Spread the love

यमकेश्वरः एक तरफ शासन और प्रशासन तथा निर्वाचन आयोग नागरिकों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु अपील कर रहा है, ताकि लोकतंत्र को मजबूती मिल सके। वहीं यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोग लोकसभा चुनाव से लेकर आगामी पंचायत चुनाव में मतदान न करने का निर्णय ले रहे हैं, और पूर्ण मतदान करने का बहिष्कार कर रहे हैं। लोकतंत्र में सत्ता को बनाने और हटाने में सबसे ज्यादा योगदान युवाआेंं और मातृ शक्ति के हाथों में होता है, वहीं इस बार यमकेश्वर विधानसभा के डांडामण्डल, तालघाटी और कुमार्था गॉव के युवा और मातृशक्ति पूर्ण चुनाव बहिष्कार करने का मन बना बैठे हैं।यमकेश्वर विधानसभा के डांडामण्डल क्षेत्र एवं तालघाटी तथा कुमार्था गॉव के लोग इस बार पूरी तरह से चुनाव बहिष्कार करने की योजना बना रहे हैं। पूरे क्षेत्र में लगभग 10 बूथों पर किसी भी प्रकार का मतदान नहीं करेेंगे इसके लिए क्षेत्र में युवाओं और मातृशक्ति के द्वारा पूर्ण चुनाव बहिष्कार के लिए पूरे क्षेत्र में रैली आदि के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहॅुचाने का प्रयास कर रहे हैं।

आखिर यमकेश्वर विधानसभा के डांडामण्डल, तालघाटी और कुमार्था गॉव के लोग गॉव में सड़क सुविधा, विद्यालयों की स्थिति में सुधार नहीं होने आदि कारणों से चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर रहे हैं। यमकेश्वर क्षेत्र के डांडामण्डल क्षेत्र के अर्न्तगत, तल्ला और मल्ला गंगा भोगपुर, तल्ला बनास, मल्ला बनास, कसाण, भूमियाकिसार, आमकाटल, तलाईं, खैराणा, ताल सहजादा, बुकण्डी, संसपुरी, घोरगड्डी, कण्डरह, साईकिलवाड़ी, किमसार, दरियाल, रामजीवाला रैकर रामजीवाला, गूंठ, धारकोट, गढकोट, मरोड़ा, अमोला, ताछला अमोला, देवराणा, कंचुण्डा, कांडे, तिमल्याण, कण्डर गॉव, गुण्डी तल्ली, गुण्डी मल्ली, आमधार, कुमार्था आदि के गॉवों के लोगों के द्वारा चुनावों का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है।
न गॉवों के निवासियों का कहना है कि 24 साल उत्तराखण्ड राज्य को बने हो गये और आजादी के 75 साल बाद भी हमें मूलभूत सुविधायें नसीब नहीं हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीन नदी पुल का निर्माण, तल्ला -मल्ला गंगाभोगपुर बुकण्डी, विन्ध्यवासनी क्षेत्र को पार्क क्षेत्र से मुक्त करना, तालघाटी हेतु ऑलवेदर रोड़ की मॉग, धारकोट जुलेड़ी मोटर मार्ग का निर्माण, किमसार मोटर मार्ग का डामरीकरण, देवराना सीला मोटर मार्ग का डामरीकरण, देवराना, चमकोट, वाया बडोली से ब्लॉक मुख्यालय से सड़क, किमसार स्कूल का राजकीय करण, कुमार्था गॉव के स्वतंत्रा सग्रांम सेनानी, चंदन िंसंह बिष्ट के नाम से सड़क निर्माण कार्य नहीं होने जैसे कई मुख्य मुद्दों पर सरकार द्वारा न ध्यान न समाधान किये जाने के कारण अब सिर्फ एक ही विकल्प बचा है, चुनाव बहिष्कार।

चुनाव बहिष्कार समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 14 मार्च 2024 को किमसार में एक बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा। महावीर बिष्ट, सुशील नेगी, दीपक नेगी, गढप्रेमी, दीपक बिष्ट, मधुसूदन अमोली, राजू नेगी,रमन कण्डवाल, गंगेश कण्डवाल, धर्मपाल रावत, पुनीत अमोली, राजेश देवरानी, अखिलेश देवरानी, नरेश रावत, रूपक रावत,अभिषेक शुक्ला, सुनील रावत, आशीष कण्डवाल, सोमदत्त अमोली, मुकेश अमोली एवं समस्त क्षेत्र की मातृ शक्ति तथा समस्त युवा मिशन बॉयकाट के द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *