राजकीय इण्टर कॉलेज भृगुखाल में पढ रहे तिमल्याणी और पीपलडंग के बच्चे रस्सी पकड़कर गदेरे को पार कर स्कूल जाने को मजबूर

यमकेश्वरः भारी बरसात के कारण जगह जगह नदीयॉ, गदेरे और नाले उफान पर हैं, जिस कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले स्कूली बच्चों को बहुत ज्यादा समस्या हो रही हैं। जगह जगह भूस्खलन और नदी नालों को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं। क्योंकि अगले माह बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है। ऐसे ही एक मामला यमकेश्वर विधानसभा के राजकीय इण्टर कॉेलेज भृगुखाल में जाने वाले छात्रों का आया है जो रवासण नदी में बनी अर्द्धनिर्मित पुलिया के ऊपर रस्सी पकड़कर नदी पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यमकेश्वर के तिमल्याणी ग्राम और पीपलडंग से भृगुखाल जाने वाले विद्यार्थियों को रवासण नदी को रस्सी के सहारे पार करना पड़ रहा है। यहॉ पर पुलिया नहीं होने से हर साल बरसात में आने जाने की समस्या हो जाती है, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ स्कूली बच्चे एक नाले को रस्सी के सहारे पार कर स्कूल जा रहे हैं। वीडियो की पड़ताल करने पर पिपलडंग निवासी सुनील कुकरेती ने बताया कि तिमल्याणी और हमारे यहॉ के बच्चे बरसात में इसी तरह से विद्यालय जाते हैं, स्कूल जाने वालों में आयुष, शीतल कुकरेती, सागर, और साक्षी आदि छात्र है। सुनील कुकरेती ंने कहा कि इस पुलिया निर्माण लोकनिर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है, भारी बरसात के चलते यह कार्य रूक गया था, उन्होंने आशा जतायी है कि जल्दी ही बच्चों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी। बताते चलें कि इस सड़क मार्ग को निसणी से किमसार तिमल्याणी मार्ग को जोड़ा जाना है।