यमकेश्वर के आपदा प्रभावित गॉवों में कांग्रेस के उत्तराखण्ड स्टेट सोशल मीडिया प्रभारी विकास नेगी और उत्तराखण्ड क्रांति दल के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने किया दौरा

यमकेश्वरः यमकेश्वर में विगत दिनों हुई बारिश के कारण जगह जगह मकानों में और जमीनों में दरारें आ गयी हैं यमकेश्वर के देवराना गॉव, कसाण- भूमियाकिसार गॉव, काण्डाखाल, और उड्डा आदि गॉव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा क्षेत्र प्रभावित है। आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा उत्तराखण्ड कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया प्रभारी विकास नेगी और उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के मीडिया प्रभारी शांति प्रसाद भट्ट ने दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मिले।
शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस साल हुई बारिश से यमकेश्वर के अधिकांश गॉव प्रभावित हैं, और हर जगह काफी नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन को इन गॉवों के लिए उचित व्यवस्था के तहत जरूरत मंदो की हर संभव मदद करना चाहिए। वहीं विकास नेगी सबसे प्रभावित गॉव देवराना गॉव का दौरा कर यथास्थिति की जानकारी ली और कहा कि हम अपने स्तर से इसकी सूचना शासन प्रशासन को देंगे। विकास नेगी के साथ ग्राम प्रधान मल्ला बनास के बचन बिष्ट भी उपस्थित थे।
वहीं यमकेश्वर के ज्येष्ठ प्रमुख दिनेश भट्ट और राजपाल राणा ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।