यमकेश्वर

यमकेश्वर के ग्राम कसाण-भूमियाकिसार में पुनः 2006-07 के जैसे आपदा के हालात, पूरा गाॅव आपदा से प्रभावित, कई परिवार हो सकते हैं बेखबर

Spread the love

 

यमकेश्वरः यमकेश्वर के ग्राम कसाण में वर्ष 2006- 07 में भारी बरसात के कारण वहाॅ भंयकर भूस्खलन और भू धंसाव होने के कारण पूरा गाॅव खतरे की जद में आ गया था, उस साल दो लोग दब गये थे और कई लोग बेघर हो गये थे। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इस बार भी भूमियाकिसार और कसाण गाॅव में पुनः वहीं हालात पैदा हो गये हैं।

इस गाॅव को तात्कालीन समय में विस्थापन की माॅग उठी थी किंतु मुद्दा फाईलों तक बंद होकर रह गया। ग्राम प्रधान कसाण साधना देवी ने बताया कि बसाण तोक के हिटा गैर में रूपेन्द्र सिंह पंवार का मकान टूट गया है, वहीं भूमियाकिसार में शशि देवी आशा कार्यकर्ता का मकान भी टूट गया है। वहीं धर्म कुमार जिसमें किशोरीलाल वर्तमान में निवास करते हैं, वह भी टूट गया है। ग्राम भूमियाकिसार में ओमप्रकाश, दर्शनलाल, और कसान के रघुवीर सिंह की गौशाला क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं एक दर्जन से अधिक परिवारों के मकान में बडी बड़ी दरारें आ गयी हैं। जिनके घरों में दरारें आयी हैं, उनमें ओमप्रकाश, कांता प्रसाद, दर्शनलाल, राजेन्द्र प्रसाद, दर्शनी देवी, आनंद सिंह, मंगशीरी देवी, सतीश कुकरेती, शाँति प्रसाद, मेहरबान सिंह, लक्ष्मी देवी (सिमलखेत तोक) बेलमानंद और सदानंद कुकरेती हैं।

वहीं काण्डाखाल, से भूमियाकिसार कसाण को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, कच्चे रास्ते सब बंद हो गये हैं, स्कूल जाने के लिए सब रास्ते टूट चुके हैं, वहीं पानी की पाईप लाईन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, साथ ही जिला पंचायत की सड़क भी पूरी तरह से टूट गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *