डांडामंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सामजिक कार्यकर्त्ताओ ने किया राशन वितरण

डांडामंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सामजिक कार्यकर्त्ताओ ने किया राशन वितरित
यमकेश्वर : विकासखंड यम्केश्वर के अंतर्गत न्याय पंचायत किमसार के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवराना गांव में आई भारी दैविक आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंद परिवार के लोगों की मदद करने आगे आए। सामाजिक कार्यकर्ता शांतनु बड़ौला ने बताया की आज हमारे साथी चंद्रमोहन सिंह नेगी के साथ की गई सयुक्त पहल पर लक्ष्मण झूला क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाय अनिल मल्होत्रा एवं राजेंद्र सिंह नेगी नरेंद्र सिंह नेगी, राहुल सिंह राणा के द्वारा लगभग 90 परिवारों को दैनिक जरूरत के राशन किट वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धारकोट एवं किमसार के लगभग 15 परिवार भी लाभान्वित हुए। आपदा के समय जरूरत मंदो की सहायता करना भी मानव धर्म हैं।