हर घर नल हर घर जल मिशन के अन्तर्गत सूखे पड़े हैं नल

यमकेश्वरः केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए वर्ष 2024 तक हर घर नल हर घर जल की योजना पॅहुचाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए हर गॉव में इस योजना को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, अधिकांश गॉवों में इस योजना का क्रियान्वयन हो गया है, किंतु आपदा के कारण कई जगह पाईप लाईनें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं,जिस कारण नल सूखे पड़े हुए हैं।
यमकेश्वर के दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी गॉव में भी आपदा के कारण पाईप लाईन क्षति ग्रस्त होने के कारण पानी आपूर्तित नहीं हो रहा है। वहीं तल्ला बनास में हंस फाउण्डेशन के माध्यम से हर घर नल हर घर जल योजना के अन्तर्गत चार समितियॉ बनायी गयी हैं, जिसमें तलाई समिति के अन्तर्गत शॉलीवाला और तल्ला खैराणा में भी पाईप लाईन बिछायी गयी हैं। स्थानीय निवासी मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों तोकों में पानी नहीं आने से लगभग 12 परिवार प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हंस फाउण्डेशन के विभागीय अभियंता को सूचित कर दिया है। हम लोगों को ताल नदी के स्त्रोत से पानी ला रहे हैं, जबकि नल घर के ऑगन में लगा हुआ है किंतु उसमें पानी की बूंदे टपक रही हैं, जिससे पानी के बर्तनों को भरने में काफी समय लग रहा है।
ग्राम प्रधान तल्ला बनास संगीता देवी का कहना है कि आपदा के कारण जगह जगह पाईप लाईने क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, जिनपर कार्य चल रहा है, शॉलीवाला और खैराणा निवासियों को पानी की आपूर्ति होने का मामला संज्ञान में आया है, जिसका निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं विभागीय अभियंता का कहना है कि हर जगह आपदा के कारण पाईप लाईेने टूटने के कारण समस्या हो गयी है, जिसके लिए कार्य करवाया जा रहा है, जल्दी से जल्दी पानी की आपूर्ति सुचारू से रूप से कर दी जायेगी।