यमकेश्वर में मलवा और चट्टाने आने से मुख्य मार्ग बाधित, नीलकंठ में फंसे यात्री, यातायात सुचारू करने के लिए लगायी गयी है जेसीबी

यमकेश्वरः विगत 17 अगस्त की रात को हुई भारी बरसात के कारण यमकेश्वर के सभी मुख्य मार्ग बाधित हो गये हैं, जगह जगह भूस्खलन होने के कारण मलवा आने से यातायात व्यवस्था ठप हो गयी है। यमकेश्वर के लक्ष्मणझूला- नीलकंठ- काण्डी मोटर मार्ग पर खैरखाल जुड़्डा के पास चट्टाने आने से मार्ग पूरी तरह बाधित है। बताया जा रहा है कि तक लोक निर्माण विभाग के द्वारा लगायी गयी जेसीबी मशीन से चट्टानों को हटाने का कार्य देर रात तक कार्य चल रहा था। नीलकंठ आने वाले सभी यात्री मार्ग अवरूद्ध होने के चलते रास्तों में फंसे हैं, जिस कारण उन्हें भोजन पानी आदि की समस्या हो रही है। हालांकि कुछ बाईक सवारों को निकाला गया किंतु बड़े वाहन अभी तक फंसे हैं। प्रशासन ने नीलकंठ आने वाले यात्रियों से अपील की है कि जब तक मार्ग सुचारू नहीं होता है तब तक यात्रा करने पर विचार करें।
वहीं तूणखाल, नौंगॉव बुकण्डी मोटर मार्ग भी जगह जगह अवरू़द्ध है। ग्राम प्रधान नौंगाव ने बताया कि तूणखाल से लेकर बुकण्डी तक कई जगह पर सड़क टूट गई है और भूस्खलन के कारण जगह जगह मलवा आने से रास्ता बाधित है। मार्ग खोलने के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।