यमकेश्वर : केन्द्र से कांडई सीला मोटर मार्ग व सीलापुल निर्माण की मिली हरी झंडी

यमकेश्वर : केन्द्र से कांडई सीला मोटर मार्ग व सीलापुल निर्माण की मिली हरी झंडी
Spread the love

यमकेश्वर : 1957-58 में बने वन मोटरमार्ग कोटद्वार-लालढांग- धारकोट- सीला-फेडुवा जो सन् 1962 तक क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी मानी जाती थी उस दौर में इस सड़क पर पर जीएमओयू की बसें चली।  कुछ समय बाद सड़क की मरम्मत व देखरेख के अभाव में यह सड़क बंद हो गयी थी। 1990-2000 के दशक में कौडिया किमसार मोटरमार्ग के बनने से और उससे धारकोट के जुड़ने से धारकोट-तिमल्याणी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का अंग बना। परन्तु तिमल्याणी बैण्ड,कंडारा,दयाकाटल सीला तक का भाग बीच में जंगलात में पड़ने से यह भाग अधर में लटक गया था।

जनता की निरंतर मांग पर 13 फरवरी 2024 कांडई-सीलापुल मोटरमार्ग व रवासण नदी (सतेड़ीगाड) में 24 मीटर स्पान के पुल के निर्माण की सैधान्तिक स्वीकृति मिल गई है। केंद्र सरकार के पर्यावरण,वन एवं जलवायु मंत्रालय द्वारा मोटर मार्ग व सेतु निर्माण की सैधान्तिक स्वीकृति मिलने पर स्थानीय जनता में हर्ष  का माहौल है और उन्होने उम्मीद व्यक्ति करते हुए कहा की विभाग द्वारा सेतुः निर्माण का कार्य जल्दी प्रारम्भ किया जायेगा।

 

प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज के जनसंपर्क अधिकारी  कृष्णमोहन रतूड़ी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा संख्या 156/2018 की इस सड़क के निर्माण के बदले वन विभाग को 1.8315हेक्टेयर भूमि राजस्व विभाग द्वारा हस्तांतरित की गयी।जिससे कांडईसे सीला पुल तक सड़क बनने तथा2014की आपदा में बहे मोटर पुल के स्थान पर 24 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा। स्थानीय जनता ने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिलने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, लोकनिर्माण मंत्री श्री सतपाल महाराज,लोनिवि के मंत्री के पीआरओ  कृष्णमोहन रतूड़ी,लोक निर्माण व राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

 

 

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *