यमकेश्वर का उड्डा गॉव भू धसांव से प्रभावित, जमीन और मकानों में आयी दरारें

यमकेश्वरः यमकेश्वर में विगत दिनों हुई बारिश के कारण जगह जगह मकानों में और जमीनों में दरारें आ गयी हैं यमकेश्वर के देवराना गॉव, कसाण- भूमियाकिसार गॉव, काण्डाखाल, और उड्डा आदि गॉव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उड्डा की ग्राम प्रधान कान्ती देवी ने बताया कि 16 अगस्त को क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि उड्डा गॉव के राजस्व ग्राम अल्मोड़ा में भू धंसाव हो रहा है, तथा हीराखाल स्कूल के नीचे विमला देवी पत्नी स्व0 दर्शनलाल जोशी का मकान और कंठेश्वर जोशी की गौशाला लगभग 01 मीटर बैठ गयी है। वहीं राजस्व ग्राम अल्मोड़ा में पूरण जोशी के मकान लगभग 03 फीट बैठ गया है, और दीवार में दरारें आ गयी हैं। सुदेश जोशी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मकान की एक दीवार ढह गयी है। वहीं जोग्याणा में गोदाम्बरी देवी की गौशाला 05 फीट नीचे बैठ गयी है। वहीं सिलसारी बैंण्ड में कुलदीप जाखड़ के मकान के नीचे बादल फटने से उनके मकान को खतरा बना हुआ है।
वहीं तल्ला बनास ग्राम सभा के काण्डाखाल में बचन सिंह रावत और खिलपत सिंह रावत का मकान भू धसांव के कारण बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है। बताया जा रहा है कि मकान और ऑगन में अत्यधिक मात्रा में दरारें आने से भवन कभी भी गिर सकता है, परिवार वाले दहशत में जीने को मजबूर है, राजस्व निरीक्षक द्वारा भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है।