यमकेश्वर के रिखेड़ा गॉव का युवक 5 दिन से गुमशुदा, यदि इस युवक के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिले तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें,

यमकेश्वरः रिखेड़ा गॉव की प्रधान पल्लवी लखेड़ा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गॉव के युवक सतेन्द्र कुमार उर्फ सीताराम पुत्र जय प्रकाश उम्र 31 साल निवासी ग्राम लखेड़ा पोस्ट बनचुरी का निवासी है और, मानसिक रूप से अस्वस्थ है और दिनांक 10 अगस्त 2023 से दोपहर 12 बजे से लापता है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण और रास्ते बंद होने के चलते उक्त युवक की बिथ्याणी थाने में अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी। जैसे ही मौसम साफ होता है, यमकेश्वर थाने में उक्त व्यक्ति की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।
रिखेड़ा गॉव की प्रधान पल्लवी लखेड़ा ने बताया कि उक्त व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है, और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं। बेटे के गम में मॉ का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त युवक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो वह 9456770184 पर सम्पर्क कर बताने का कष्ट करें।