राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, दिल्ली ने भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्रों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने तथा सुब्रमण्यम भारती जी के जन्म जयंती को उत्सव रूप बनाने हेतु राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, दिल्ली के निर्देशानुसार भारतीय भाषा दिवस 11/12/2022, दिन रविवार, के अवसर पर पुस्तक प्रोन्ननयन केंद्र, देहरादुन में भाषाओ की विविधता, उत्कृष्टता व महत्ता को रेखांकित किया गया। कहानी सुनाने के कार्यक्रम में मॉडल हाई स्कूल के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर वक्ता शांति प्रकाश जिज्ञासु थे। उन्होंने गढ़वाली भाषा में ‘गुड्डी’ नाम की एक लड़की के बारे में एक प्रेरक कहानी सुनाई।
मुख्य अतिथि से बातचीत के बाद छात्रों ने गढ़वाली/कुमाऊंनी शब्दों के सही उच्चारण में भाग लिया।
आगे उन्होंने देहरादून के छात्रों से बातचीत कर गढ़वाली भाषा के कुछ शब्द सीखे और उन्हें कन्नड़ भाषा के कुछ शब्द भी समझाए।
सीनियर इवेंट एक्जीक्यूटिव, स्वाति सालगोत्रा ने कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री सार्थक असवाल ने भी कार्यक्रम का समन्वयन किया।
धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को जलपान भी कराया गया।