भूस्खलन से गिरे मलवे के कारण अवरूद्ध सीला- बनसारी सडक मार्ग को ग्रामीणों ने श्रमदान कर हटाया मलवा, सरकारी महकमे को दिखाया आईना

यमकेश्वरः पिछले 08- 09 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश से जगह जगह सड़क मार्ग टूटने से यातायात बाधित हो गया था, जिसको खुलवाने का काम विभाग द्वारा किया गया, किंतु कुछ लिंक रोड़ पर कार्य नहीं होने से आवाजाही ठप रही। ऐसा ही प्रकरण यमकेश्वर विधानसभा के सीला- बनसारी मार्ग का है। सीला-बनसारी मार्ग जगह जगह मलवा आने के कारण बाधित हो गया और कई जगह से टूट गया जिससे, सीला फेडुवा बनसारी गॉव की आवाजाही रूक गयी। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना सम्बंधित लोकनिर्माण विभाग को दी गयी, किंतु 20 दिन से अधिक होने पर जब मार्ग नहीं खुला तो स्थानीय ग्रामीणों ने स्वंय मार्ग का मलवा हटाकर रास्ता खोला।
ग्राम सीला के ग्रामीणों जिसमें पुष्कर रतूड़ी, जयपाल, बृजमोहन, कुलदीप, पंकज नेगी, हरेन्द्र और हरीश एवं अन्य ग्रामीणों ने स्वंय प्रभावित स्थल पर जाकर मलवा हटाया और सड़क को साफ कर आवाजाही हेतु बना दिया। स्थानीय निवासी अविनाश रतूड़ी ने बताया कि इसकी सूचना प्रथम दिवस ही क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग को दी गयी थी, किंतु 20 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, ग्रामीणों ने स्वंय श्रमदान कर सरकारी महकमे और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का कार्य किया। वहीं इस संबंध में लोक निर्माण विभाग से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।