मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद “आदर्श गाव मल्ला बनास में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों व अधिकारियों के साथ आजीविका संवर्धन पर की समीक्षा बैठक 

मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद “आदर्श गाव मल्ला बनास में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और ग्रामीणों व अधिकारियों के साथ आजीविका संवर्धन पर की समीक्षा बैठक 
Spread the love

 

यमकेश्वर : यमकेश्वर के डांडामंडल क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम मल्ला बनास में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल अपूर्वा ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ग्रामीणों व अधिकारिय साथ आजीविका संवर्धन पर समीक्षा बौठक ली। , इस मौके पर ग्राम प्रधान बवन बिष्ट ने पूर्व में साँसद आदर्श गाँव की प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की तथा होने वाले कार्यों के विलम्ब होने की बात मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख रखी। पेपजल पम्पिंग योजना की डी. पी. आए फाइनल हो चुकी है जिस पर शीघ्र काम शुरू हो जायेगा, जोगीयाणा गगाँव को सतेड़ी पेयजल योजना से जोड़ने हेतु टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। जोगीयाणा में लगे मोबाइल टावर बी.एस.एन.एल. आज तक शुरू नहीं हो पाया, उस पर सी.डी. ओ. ने कहा कि मैं इस पर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया । जोगीयाणा – उलेला मार्ग पक्कीरण पर कार्यवाही गतिमान है। जिसे जल्दी लो०नि० वि० शुरू कर देगा।कांडाखाल खैराणा मार्ग के डामरीकरण हेतु शासन को भेजा गया है। ग्राम की सभी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों पर शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

महिलाओं की आजीविका बढ़ाने व कृषकों को नगदी पासलों की ओर ले जाने पर सी . डी. ओ. का मुख्य उद्देश्य रहा, उन्होंने अदरक की सामूहिक खेती करने की योजना को अन्तिम रूप देते हुए मल्ला बनास की 5 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया, जिस पर पूरे क्षेत्र को तारबाड़ से कवर किया जायेगा। उन्होंने गांव में कोल्ड स्टोरेज निर्माण की भी प्रशासनिक स्वीकृति दी।

जिला उद्यान विशेषज्ञ को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के साथ बैठकर पॉली हाउस पर बे मौसमी सब्जी ‘उत्पादन करने पर जोर दिया, साथ ही किसानों को कीड़े मारने की दवाई व घास सुखाने की दवाई की उपलब्ध कराने की निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को गांव में भी ट्रेनिंग देने व गाँव से बाहर दूसरे राज्यों में भ्रमण करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। ग्राम कसान में भी उन्होने समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। इस मौके पर , खण्ड वि० अधि. यमकेश्वर, ग्राम पंचायत अधिकारी . आशु यादव, ग्रा. वि. अधिकारी अर्जुन पवार, उद्यान प्रभारी, के एस. विष्ट, जलागम से नवीन कुमार, हुकम बिष्ट , कोमल बिष्ट, साधना देवी ग्राम प्रधान कसान, रेखा देवी उप प्रधान, जीत सिंह , चंद्रकला देवी, अंजू देवी, भागेश्वरी देवी, सूरज बिष्ट, दिनेश, शीला देवी, कमलेश्वरी देवी, ललिता देवी आदि उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *